बरेली/मीरगंज – फतेहगंजपश्चिमी नगर पंचायत में मौजूदा चेयरमैन इमराना बेगम पत्नी शाहिद उर्फ कल्लू डॉन कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर अपने दामाद हारून के साथ सब्जी मंडी कपड़ा चौक बाजार मार्केट में स्थित सर्राफ की दुकान के पास पहुंची वहा पर सर्राफा व्यापारी अकरम खान की निजी कार खड़ी थी। इसी दौरान दोनो लोग कार हटाने का मुद्दा बनाकर झगड़ा करने लगे। इसी दौरान आसपास के लोगो ने आकर झगड़े का कारण पूछा तो कहने लगे की अकरम तुम्हारी गवाही एक जनवरी को है। तुम्हे मेरे पति के पक्ष में गवाही देनी है। और धमकाते हुए बोली की तुम्हारा भी हाल तुम्हारे भाई डॉक्टर असलम खान की तरह होगा। ज्ञात हो 2019 में कुख्यात स्मैक ड्रग्स तस्कर मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू डॉन जो मौजूदा चेयरमैन इमराना बेगम का पति है वह वर्तमान में पिट एवं एनडीपीएस कार्यवाही में जेल में बन्द है। उसने पीड़ित के भाई डॉक्टर असलम खान की हत्या दिन दहाड़े अपने साथियों के साथ मिलकर करा दी थी। जिसमें कल्लू डॉन पर मुकदमा दर्ज हुआ और वह जेल गया था। मुकदमा ट्रायल पर है। और गवाही शुरू हो गई है। यह लालच देकर चेयरमैन इमराना बेगम लगातार फैसले का दबाव बना रही थी। पीड़ित द्वारा स्पष्ट मना करने के बाद बौखलाकर जान से मारने की धमकी देने लगी। और पुलिस से मिलकर झूठे मुकदमे में फसवाने की बात कहती है। चेयरमैन इमराना बेगम गैंगस्टर स्मैक तस्कर गैंग की सदस्य भी है। और 2 बार एन डी पी एस में जेल जा चुकी है। और पुलिस ने इमराना की संपत्ति भी सीज कर रखी है। इमराना का पति शाहिद उर्फ कल्लू डॉन पर दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज है। और थाना फतेहगंज पश्चिमी में हिस्ट्रीशीटर भी है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पीड़ित अकरम खान ने घटना की तहरीर इमराना बेगम ब उसके दामाद हारून के खिलाफ थाने में देकर न्याय की गुहार की है।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा