जनपद के सोरों सुकर क्षेत्र में मेला मार्गश्री को को 20दिसंबर से होने वाले मेले में पंच कोशीय परिक्रमा जो की 23दिसंबर से आयोजित होने जा रही है उसका स्थलीय निरीक्षण कर मौके का जायजा लिया जिलाधिकारी ने बताया की पंच कोशीय परिक्रमा में हजारों की संख्या मैं श्रद्धालु प्रतिभाग करेंगे इस 15कोशीय परिक्रमा को सुद्धरण कर सुवस्थित किया जाय परिक्रमा के समय एम्बुलेंस की व्यवस्था मौके पर रहे ताकि किसी भी श्रद्धालु को अ व्यवस्था का सामना न करना पड़े परिक्रमा के समय बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाए दुकानें व्यवस्थित तरीके से लगाई जाए मेले में नियमित रूप से साफ सफाई पेयजल शौचालय मोबाइल चार्जिंग वाहन पार्किंग की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए मेले में दुकान विद्युत लाइन के नीचे ना लगाई जाए इस अवसर पर इस अवसर पर उप जिलाधिकारी क्षेत्र अधिकारी तहसीलदार अधिशासी अभियंता नगर अध्यक्ष और उनके समस्त स्टाफ मौजूद रहा