बरेली – यादव उत्थान समिति के पदाधिकारियो ने आंवला व फरीदपुर में उप जिलाधिकारी को सोंपा ज्ञापन।

बरेली/आंवला – यादव उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट सत्यावेंद्र यादव के दिशा निर्देशन में प्रदेश मीडिया प्रभारी अवधेश यादव के नेतृत्व में उपजिला अधिकारी गोविंद राम मौर्य को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन दिया गया।

जिसमें 2 अक्टूबर 2023 को गांव फतेहपुर थाना रुद्रपुर जिला देवरिया वर्तमान प्रधान एवं जनप्रिय नेता प्रेमचंद यादव की हत्या सत्य प्रकाश दुबे ने अपने दबंग एवं गुंडों एवं परिवार जनो के साथ मिलकर कर दिया है और दबंगों ने गांव में जमकर उत्पाद मचाया ग्रामीणों ने अपना बचाव किया जिसमें कुछ लोगों की जान चली गई उन लोगों की जाने किसके द्वारा गई कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं है
जिला प्रशासन द्वारा बिना कोई जांच करायें उल्टा मृतक प्रेमचंद के परिवार रिश्तेदार व सहयोगियों को जबरन जेल भेजा जा रहा है तथा उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है जो कि सरासर ना इंसाफी है बिना जांच के बेगुनाहों पर एक पक्षी कार्रवाई से पूरे देश के यादव समाज में रोज व्याप्त है इसी को लेकर यादव उत्थान समिति भारत ने पूरे उत्तर प्रदेश में जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को निष्पक्ष जांच कराए जाने हेतु ज्ञापन दिये है इसी क्रम में आंवला में ज्ञापन यादव उत्थान समिति के पदाधिकारियों में प्रदेश मीडिया प्रभारी अवधेश यादव दिनेश यादव सोमेंद्र यादव एडवोकेट शोभित यादव वेद प्रकाश यादव सुमित यादव आदित्य यादव सौरभ यादव राजेश यादव आदि व फरीदपुर में

यादव उत्थान समिति बरेली द्वारा उप जिलाधिकारी फरीदपुर को ज्ञापन सौंपा गया साथ ही फूलन जनता पार्टी ने भी इस देवरिया घटना और एटा जिले में निशा कश्यप हत्याकांड के विरोध में ज्ञापन दिया इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय महासचिव करन सिंह यादव ने कहा कि अगर इन दोनो घटनाओं में सी बी आई जांच कराकर निष्पक्ष कार्यवाही होनी चाहिए अगर एक पक्षीय कार्यवाही होती है तो ओबीसी समाज पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा इस अवसर पर यादव उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव ने तब तक बुलडोजर कार्यवाही रोकने को कहा जब तक प्रेम यादव के परिवार के सदस्य जेल से बाहर नहीं आ जाते इस अवसर पर फूलन जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास कश्यप मंडल अध्यक्ष बरेली अखिलेश शर्मा यादव उत्थान समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी अवधेश यादव जिला महामंत्री हरिशरण यादव जिला सचिव देवेंद्र सिंह यादव नेमपाल यादव सुरजीत यादव पूर्व सुरेश यादव सभासद दुर्विजय यादव बिपिन सिंह यादव एडवोकेट बृजेश यादव एडवोकेट संजीव यादव भूरेसिंह यादव पबनेश यादव सुभाष यादव जयवीर यादव भमरपाल यादव बिपिन यादव धीरेंद्र सिंह यादव बिपनेश यादव अमन यादव सोमेंद्र यादव वेदप्रकाश यादव शोभित यादव आकाश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा