नवागन्तुक नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र नें मंगलवार को चार्ज ग्रहण कर लिया । चार्ज लेते ही वह एक्शन मोड में देखें और उन्होंने शहर का भ्रमण किया एवं शहर की जाम की समस्या से रूबरू हुए। नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र नें जिला मुख्यालय पर कार्यभार ग्रहण कर शहर के चौक, रेलवे रोड व लाल दरवाजे आदि जगहों पर उन्हें जाम की समस्या से रूबरू हुए। उन्होंने मीडिया को बताया कि शहर में जाम की समस्या देखनें को मिली है जिसे पुलिस के साथ मिलाकर दुरस्त कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर नगर मजिस्ट्रेट के लिए जो उम्मीदें है उस पर खरा उतरा जायेगा । शहर को एक सुंदर स्वरूप देनें का निरंतर प्रयास जारी रहेगा प्रयास होगा उन्होंने कहा की उन्होंने नगर का भ्रमण किया है |
फर्रुखाबाद:नवागन्तुक नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने चार्ज ग्रहण कर किया नगर का भ्रमण
