बरेली/बहेड़ी – तहसील बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम सिली जागीर मैं हजरत हड्डा शाह मियां, हजरत बेरी वाले मियां हजरत गब्बर शाह मियां के उर्स मे एक दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए हुए पहलवानों ने अपनी पहलवानी के दांव पेंच दिखाएं।दंगल का उद्घाटन बेस्ट समाजसेवी और बेस्ट समाजवादी नेता आरिफ़ एडवोकेट ने किया। आरिफ़ एडवोकेट विधानसभा बहेड़ी के वरिष्ठ सपा नेता गिने जाते हैं और संस्थापक सदस्य माने जाते हैं। आपको बता दें आरिफ़ एडवोकेट विधानसभा बहेड़ी में एकमात्र ऐसे राजनेता हैं, जो सभी धर्मों जाति में सम्मान की नज़र से देखे जाते हैं। आरिफ एडवोकेट ने उर्स में पहुंचकर मजार शरीफ पर चादर चढ़ाई,और देश प्रदेश विशेष तौर पर विधानसभा बहेड़ी और नगर बहेड़ी के लिए दुआ की। पत्रकारों से बात करते हुए आरिफ़ एडवोकेट ने बताया कि वह उर्स में आकर बहुत शांति और सुकून महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्त जो देश के हालात हैं,उसके मद्देनजर हम सभी को दरगाह पर जाकर दुआ करने की जरूरत है और देश में अमन शांति के लिए आपसी भाईचारे की बहुत आवश्यकता है। इस मौके पर उनके साथ सभी धर्मों के लोग शामिल हुए जिसमें विशेष तौर पर हसनैन मलिक, रियाज़ मलिक प्रधान जी, सरदार आलम जीत सिंह, सरदार नरेंद्र लाड़ी, सरदार हरदीप सिंह, सरदार पिंटू सिंह ,फारूक अब्दुल्ला, तारिक मलिक, सिराज मलिक आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा