बरेली – आंवला तहसील क्षेत्र के गांव गोठा खडूआ में भी बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है एक बड़ा हादसा।

आंवला तहसील क्षेत्र के गांव गोंडा कड़ुआ में गांव की लाईन में एक ट्यूबवेल की लाईन भी उसी ट्रांसफर से ट्यूबवेल चल रही है जो कि ट्रांसफर कभी भी हाई वोल्टेज बिजली निकालता है
बाता दें बिते एक दिन पहले हाई वोल्टेज बिजली आने से गांव बहौड़ा के धर्मेंद्र की मौत हुई है गांव वालों को डर कि कहीं गोठा खडुआ में भी ऐसी घटना न घट जाऐ यहां 11000 वोल्टेज की लाइन 444 वौल्टेज लाइन के ऊपर से हो कर ट्यूबवेल पर जा रही है आए दिन हादसा होने की संभावना यहां बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकती है एक बड़ी घटना
बतया गया है सिकायत ट्यूबवेल मालिक से की । तो उन्होनें कहा हमने ट्रांसफर बेच दिया है अब तो हमारा ट्यूबवेल इसी ट्रांसफर से चलेगा।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा