फर्रुखाबाद, आज 23 मई 2023 को पीएम स्वनिधि का घन प्राप्त करने हेतु आवेदक को पात्र चाहिए ब उसका पंजीकरण भी होना चाहिए। पात्रता के अनुसार अन्य शासकीय योजनाओं से आच्छादित होना चाहिए। आवेदक को बैंक क्यूआर कोड अवश्यक प्रदान करें ताकि ग्राहक को ऑनलाइन भुगतान करने में असुविधा न हो। बैंक आवेदक को औपचालिता पूरी करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। आम जन, स्ट्रीट वेन्डर्स से चाट आदि सामान खरीदें व क्यूआर कोड से भुगतान करें। संकिसा वसन्तपुर व नवाबगंज में विशेष परिश्रम की आवश्यकता है।बैंकों के पास जो आवेदन लंबित हैं, उसेनिस्तारित करें।पात्र आबेदनो को पीएम स्वनिधि योजना का लाभदेना सुनिश्चित करें।बैंको के पास बहुत बड़ी संख्या में आबेदन लंबित है।सर्बधिक प्रकरण फर्रुखाबाद में लंबित है।यह सरबिंदकी का विषय है बैंको का रबैया स्वीकार नही है। बैंक तत्काल सुधार करें।अन्यथा उसके उच्चाधिकारी को सूचित किया जाएगा।कमालगंज में पांच की अपेक्षा सात आबदको को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ देने पर जिलाधिकारी ने हर्षव्यक्त किया। सभी बैंक सक्रिय हो जाएं। यदि कोई ऋणी, ऋण को शीघ्र लौटा दे तो बैंक उसे भविष्य में बड़े ऋण वितरित कर प्रोत्साहित करे। कल उप मुख्यमंत्री द्वारा टेबलेट वितरित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बैठक में अपर जिलाधिकारी आदि संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।