फर्रुखाबाद:कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की एक बैठक आयोजित हुई

फर्रुखाबाद 22 मई, 2023 आज चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की एक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक मे जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड बनने में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। एक अन्य बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कम कि सिंचाई का पानी, टेलतक पहुंचना चाहिए। ‘भुगतान लंबित होने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को फटकार लगाई। गौ पालक को प्रतिभाग कितना चारा व हरियाली दी जा रही है। इससे उबगत कराएं। हमें उ.प.में कितनी चैक्सीन प्राप्त हुई है। कृपया अवगत कराएं। 10% लोग ही शेष है, जिनका अंत्योदय कार्ड बनना अवशेष है। अर्थात लगभग 15000 कार्ड बनने रोष हैं. मंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत की जाने वाली बुकलेट में समस्त तथ्यों का समावेश करने के निर्देश दिला. संपूर्ण बुकलेट कल जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। एक अन्य बैठक में अवगत कराया गया कि जुलाई तक गोलेपुर ओवरब्रिज पूर्ण हो जाने की आशा है। नं. 165 दूसरा ओवरब्रिज का कार्य जून में पूर्ण हो जाने की आशा है। कार्य पूर्ण होने के पश्चात 3 माह बाद ओवर ब्रिज आरंभ हो जाएंगे. में पुलिस कर्मियों हेतु हॉस्टल पुलिस लाइन का निर्माण कार्य 72 1/4 पूर्ण हो चुका है। केंद्रीय कारागार – 721 कीर्ण चहारदीवारी का निर्माण Q9% पूर्ण मे चुका है। फर्रुखाबाद पुनर्गठन पेयजल योजना का 1% कार्य पूर्ण हो चुका है। नगर पालिका परिषद का कार्यालय परिषद का कार्यालय का ३०% का पूर्ण चुका है।