बरेली – लाल फाटक स्थित पंडित राम बहादुर स्कूल की छात्रा तमन्ना ने 95% और अंजलि पाराशरी ने 82% अंक हासिल कर गाँव का नाम रोशन किया ॥अंजलि ग्राम वाभिया निवासी गौरव पाराशरी की बेटी है और तमन्ना खेती बाड़ी कर रहे किसान इन्द्रपाल सिंह की बेटी है ॥ बाभिया गाँव का इतिहास किसी से छुपा नहीं है आये दिन बंदूक़ बबाल और लड़ाई झगड़े के चर्चित गाँव में कुछ ऐसे होनहार भी है जो गाँव का नाम रोशन कर रहे है इनमेंसे इंजी अतुल पाराशरी ने जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा से एमसीए करने के बाद कुछ दिन सॉफ्टवेर इंजीनियर के पद पर कार्य किया और बाद में राजनीति में आये और आज समाजवादी पार्टी में प्रबुद्ध सभा के अध्यक्ष है और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुख्य सचेतक मनोज पाण्डे के करीबी है,बही गाँव के अभिनय पाराशरी भी गुड़गाँव की एक बड़ी कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है इनके अलावा राहुल पाराशरी पीसीएस प्री निकाल चुके है देशदीपक इंजीनियर है तो अंकित और सौरभ भी बैंक में कार्यरत है ॥
परिवार के बड़े बेटे विवेक पाराशरी भी आँवला रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर है बही गाँव की दो बिटिया पूनम और रूबी भी पुलिस और ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत है ॥
रिपोर्टर परशुराम वर्मा