डा अरविंद बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष तथा कायस्थ चित्रगुप्त महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना के साढ़ू हैं। आपका विवाह 49 वर्ष पूर्व बरेली के मोहल्ला भूड़ में हुआ था। आपकी पत्नी सर्वेश सक्सेना गृहणी हैं। आपकी दो पुत्रियां पूजा सक्सेना सहाय व सोनल सक्सेना बरेली में ही क्रमशः उद्यान विभाग में डिप्टी डायरेक्टर व आइ वी आर आई में वैज्ञानिक हैं। एक पुत्र प्राइवेट सैक्टर में अधिकारी व दूसरा रिसर्च कर रहा है।
श्री सक्सेना ने बताया कि डा अरविंद मेरठ विश्वविद्यालय से एम एस सी करने के बाद पंतनगर विश्वविद्यालय में रीडर के पद से कैरियर की शुरुआत कर के विभिन्न उच्च पदों पर रहे वे एग्रोनामी के विश्व विख्यात वैज्ञानिक हैं। वे मूलतः पीलीभीत के निवासी हैं और उनकी ससुराल पीलीभीत जिले की टाउन एरिया बरखेड़ा में है। इससे पूर्व भी वे कई पुरुस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं उच्च पदों पर रहने पर भी उनका व्यवहार अत्यंत विनम्र रहा है। होली पर बरेली से पीलीभीत जाते समय उनकी कार हाफिज गंज में दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी और डाक्टरों ने स्वास्थ्य लाभ हेतु उन्हें एक माह के बैड रैस्ट की सलाह दी है।
जगदीश चन्द्र सक्सेना प्रदेशाध्यक्ष बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश। मो- 9219196917
रिपोर्टर परशुराम वर्मा