आँवला – उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली की नगर पंचायत सिरौली में एआईएमआईएम के चेयरमैन प्रत्याशी सैयद शाह आलम को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र में सैयद शाह आलम को सम्बोधित गाली गलौच के साथ साथ कस्वा छोड़कर चले जाने अथवा जान से मारने की धमकियां वर्णित हैं। विदित हो कि सैयद शाह आलम उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमोदित लोक न्याय संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तथा शिक्षा स्तर में भी नगर पंचायत के सभी प्रत्याशियों से चार कदम आगे हैं वहीं सभी जगह से मायूस होकर जब जनता को कोई सहारा नहीं मिलता है तो सैयद शाह आलम ही एकमात्र ज़रिया नज़र आते हैं तथा जनता की हर प्रकार की मदद निशुल्क ही करते हैं। सैयद शाह आलम की समाज सेवी छवि को धूमिल करने के लिए आये दिन उनके विरोधी उनपर तरह तरह के जाल फेंकते ही रहते हैं लेकिन कानून का अच्छा ज्ञान होने के फलस्वरूप सैयद शाह आलम विरोधियों को उन्हीं के जाल में परास्त कर देते हैं। अब तो हद ही हो गई जब सैयद शाह आलम के घर एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है और उसको भेजने वाले का नाम व पता फर्जी लिखा हुआ पाया गया। सैयद शाह आलम का परिवार भयभीत है, वहीं उनके समर्थकों ने भी चिंता व्यक्त की है। सैयद शाह आलम ने थानाध्यक्ष सिरौली को एक शिकायती पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराये जाने एवं निष्पक्ष विवेचना कराये जाने की अपेक्षा की है।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा