आँवला – योगी विजय देव नाथ महाराज ने अपने ऊपर विरोधियों द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ आज आंवला एसडीएम कार्यालय पहुंच कर एक प्रार्थना पत्र दिया बाबा ने एसडीएम को बताया कि सिन्टू कश्यप और पूर्व प्रधान भगवान दास ने दो आधार कार्ड रखने और मुझे आतंकवादी कहा इससे मेरे मान सम्मान को बहुत हानि पहुंची है इन लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए या यह लोग आरोप सिद्ध करें बाबा ने बताया कि पूर्व प्रधान भगवान दास के कार्यकाल की मैंने कई आरटीआई जन सूचना मांग रखी है और सिन्टू कश्यप का अवैध खनन का कार्य मैंने बंद करा दिया जिससे यह दोनों लोग बौखला गए हैं पिछले दिनों गांव में सरकारी गल्ले की दुकान पर गांव वालों की शिकायत पर कम राशन देने का विरोध करने पहुंचा तो वहां पर पहले से ही घात लगाए बैठा सिन्टू कश्यप और उसके साथियों ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया और मेरे सेवाक का फोन भी छीन लिया इस घटनाक्रम में मैंने थाना बिशारतगंज में मुकदमा पंजीकृत भी करवाया उपरोक्त दबंग लोगों ने पुलिस से सांठगांठ करके हल्की धाराओं में एसडीएम आंवला के यहां चालन करवा लिया लेकिन मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं इन लोगों को जेल भिजवाना ही मेरा लक्ष्य है अब यह दृष्ट लोग कहते फिर रहे हैं जहां बाबा रहते हैं यह मणि ना होकर एक दशमा स्थल है बाबा ने बताया यह मणि है आज से लगभग 20 वर्ष पहले भी यहां एक बाबा रहा करते थे आज वह बाबा कीरतपुर मणि पर रहते हैं उस बाबा के यह लोग ₹14000 डकार गए और मारपीट करके मुझको यहां से भगा दिया था बाबा भगवान दास ने वताया इन्हीं लोगों ने मुझसे मारपीट कर कर ₹14000 भी छीने और मुझे भगा दिया मुझसे पहले भी यहां पर कहीं बाबा आए इन लोगों ने रहने नहीं दिया योगी विजय देव नाथ ने एसडीएम आंवला को अपने दोनों आधार कार्ड भी दिखाएं इस मौके पर भारतीय मोदी यूथ बिग्रेड के पदाधिकारी बाबाजी भगवान दास किरतपुर मणि वाले बाबा श्याम दास गौशाला आंवला योगी धनजय देवनाथ अवधेश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा राष्टीय मीङिया प्रभारी रामस्वरूप नेताजी सद्दाम खान जिला मीङिया प्रभारी बरेली अनिकेत कुमार तहसील मीङिया प्रभारी सुनील कुमार मयंक वमॉ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रिपोर्टर परशुराम वर्मा