आँवला/बरेली – शहीद सैनिकों को पितृपक्ष मे जल समर्पित श्रद्धा नमन किया जनपद वासियों ने कहा कि ऐसा पितृपक्ष में सैनिकों पर कार्यक्रम जनपद में पहली बार कराया गया।

आँवला – आँवला तहसील स्थित जिला सैनिक कल्याण विभाग में कार्यक्रम आयोजित किया गया शहीद सैनिकों को पितृपक्ष में श्रद्धा नमन- शहीद सैनिक श्राद्ध कार्यक्रम कराया गया संयोजक अंकित शुक्ला के नेतृत्व में स्वातंत्रय समर, राष्ट्र विभाजन, राष्ट्र रक्षा शहीद सैनिकों अंसख्य बलिदानियों और अनगिनत क्रान्तिकारियों जिन्होंने देशहित में परिणय को स्वीकार नहीं किया उन्हें पितृपक्ष में क्योंकि उनका बलिदान हम सबके स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला थी उनकी वंशावली पर लौकिक विराम लगा। स्वतंत्र एवं समृद्ध राष्ट्र जिसका ध्येय था उन शहीद सैनिकों पितृपक्ष में जल समर्पित श्रद्धंजलि अर्पित करने का हम सभी ने संकल्प लिया है सुमंगलम द्वारा भारतीय आदर्श परंपरा, मूल्यों एवं संस्कृति के संरक्षण, संबर्धन के निमित्त सकल लोक मंगल अनुष्ठान में शहीद सैनिकों को पितृपक्ष एकादशी तदनुसार 21 सितम्बर बुधवार शहीद पितरों को तर्पण बंदन कर “शहीद पितृपक्ष श्रद्धा नमन- शहीद श्राद्ध” किया गया जिसमे सुमंगलम राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद , क्रम क्रांति फाउण्डेशन भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक भारतीय किसान मंच अक्षत तट सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर कृतज्ञ भाव से शहीद क्रांतिवीरो को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्र के सुख -शान्ति -समृद्धि का संकल्प लिया शहर के गणमान्य नागरिक लोगों में चर्चा का विषय बन गया जनपद में ऐसी अद्भुत शहीद सैनिकों को पितृपक्ष में जल समर्पित श्रद्धा नमन करते लोगों को देखकर जनपद वासियों में ललक जगी हमारे जनपद में भी अभी भी ऐसे युवा शक्ति है जो देश में प्रदेश में जनपद में महापुरुषों की तरह कार्य कर रहे हैं कार्यक्रम संयोजक अंकित शुक्ला को लोगों ने प्रणाम किया उन्हें कहा कि आप जनपद में कार्य करते रहिए इस मौके पर अध्यक्ष चेतन मिश्रा कर्म क्रांति फाउंडेशन ने बताया अंकित एक ऐसी युवा शक्ति है जो प्रदेश में देश में काम करता है भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक युवा जिलाध्यक्ष राज़ श्रीवास्तव ने अंकित शुक्ला की प्रशंसा करते हुए जनपद व प्रदेश में ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाने की कामना की क्रम कांति फाउंडेशन कोषाध्यक्ष ने भी अंकित शुक्ला की प्रशंसा करते हुए साथ देने की बात हर संभव मदद इस कार्यक्रम में मुख्य रूप चेतन मिश्रा – अध्यक्ष कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन अशोक कुमार दिक्षित पूर्व वायु सैनिककोषाध्यक्ष – कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन मनीष सिंह सेंगर जी प्रशांत दीक्षित जी हर्ष तिवारी जी अमित शुक्ला जी अतुल ठाकुर जी अवनीश कुमार जी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिकयुवा जिलाध्यक्ष राज़ श्रीवास्तवआदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे*बीएसएफ में सैनिक भाई अंकित शुक्ला जी के द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए हार्दिक बधाई एवं स्वर्णिम भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं *जय हिंद* 🇮🇳 जय भारत रिपोर्टर परशुराम वर्मा