फर्रुखाबाद: कानपुर मंडल प्रभारी धर्मवीर सिंह जिला फर्रुखाबाद के जिला ब्यूरो सम्राट सिंह ने ग्राम ढर्रा शादी नगर में भ्रमण किया

तहसील रिपोर्टर रामबरन शाक्य
दस्तक न्यूज़ के कानपुर मंडल प्रभारी धर्मवीर सिंह ने जिला फर्रुखाबाद के जिला ब्यूरो सम्राट सिंह के साथ जिला फर्रुखाबाद का जमीनी स्तर पर भ्रमण किया इस भ्रमण के दौरान फर्रुखाबाद जिला ब्यूरो सम्राट सिंह ने अपने जिले के पत्रकारों से भी मुलाकात करवाई जब स्थानीय लोगों को पता चला दस्तक न्यूज़ की टीम फर्रुखाबाद में आई है और आज वह टीम चलकर हमारे गांव तक आई है यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई खबर मिलते ही गांव के युवा इतने उत्सुक हो गए कि दस्तक टीम का स्वागत करने के लिए गांव के बाहर चौराहे पर ही फूल माला लेकर खड़े हो गए ग्रामीणों ने दस्तक टीम का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और बूंदी के लड्डू खिलाकर सम्मान रखा दस्तक टीम ने थाना मेरापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढर्रा सादिग नगर का भ्रमण किया ग्रामीणों से मिले ग्रामीणों ने कहा समाचार ही मात्र एक वह साधन होता है जिससे एक गरीब असहाय लाचार व्यक्ति की आवाज उठाई जाती है वह आवाज जन-जन तक जाती है जो दस्तक लगातार कई वर्षों से करता आ रहा है जिस आवाज को दबंग अपने दबंगई के दम पर दवा देते हैं उस आवाज को दस्तक न्यूज़ जन जन तक पहुंचाने का कार्य करता है और न्याय हित तक वह आवाज की गूंज सुनाई पड़ती है ऐसे ही कार्य की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने दस्तक की काफी प्रशंसा की ग्राम ढर्रा शादी नगर के भ्रमण के बाद थाना मेरापुर पहुंचे गणेश विसर्जन के कारण थाना अध्यक्ष दिग्विजय सिंह से मुलाकात नहीं हो सकी थाने का भ्रमण करा वहां की साफ सफाई और स्वच्छता को देखकर काफी प्रसन्न हुए
स्वागत करता ग्रामीण लोगों ओमवीर सिंह ,रामबरन शाक्य , देश दीपक, उमेश ,प्रदीप, कल्लू, सुमित, संजीव, अमित ग्लोबल सहित एक दर्जन लोग मौजूद रहे।