आँवला/बरेली – सिरौली बिजली उपकेंद्र के कर्मचारियों की मनमानी से जनता परेशान।

आँवला – थाना सिरौली के ग्राम सोना में पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं, आपको बताते चलें कि सिरौली उपकेंद्र के ग्राम सोना में 24 घंटे से बिजली नही है , पूरा गांव अंधेरे में है , सिरौली उपकेंद्र के कर्मियों की मन मानी से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर , सिरौली उपकेंद्र पर सोना के नाम से अलग फीडर है , जिससे सप्लाई धनोरा को भी जाति है , सिरौली से एक लाइन बन कर आई है , जिससे सोना और धनोरा दोनो ग्राम पंचायतों में सप्लाई चलती है, लेकिन कुछ कर्मी अपनी मनमानी से सोना के तार काट देते है , जोकि प्रमाण है की धनोरा में सप्लाई चल रही है , उसी लाइन से सोना में सप्लाई नहीं है , किसी संबंधित को अधिक जानना हो तो अभी सिरौली उपकेंद्र पर संपर्क कर ले , ये बाकिया पिछले काफी समय से चल रहा है ,जल्द ही इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा