पीलीभीत पूरनपुर सोमवार को ब्लॉक रोड पर इंसौल टी इंडिया कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर इलेक्ट्रो थरेपी डिवायस एक कैम्प लगाया गया। जिसमें कम्पनी के इंजीनियर धर्मेन्द्र कुमार ने डायबिटीज से पीड़ित करीब आधा दर्जन दिव्यांग जनों को निःशुल्क डिवाइस वितरण की। उन्होंने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए इंसौल टी इलेक्ट्रो थरेपी डिवाइस डायबिटीज डिस आर्डर को समाप्त कर देती है। जिसमें संसारपुर के विजय कुमार, गोला के धर्मेन्द्र कुमार, खटीमा के अनिल कुमार, पीलीभीत के राकेश कुमार सहित कई लोगों ने डिवाइस को प्राप्त किया। समारोह में अमित कुमार चौहान, चन्द्रभाल चौहान, प्रधान सत्यपाल शर्मा, अशोक खंडेलवाल, ओमशर्मा, संदीप खंडेलवाल, हेमराज शर्मा, सुशांत हलदर आदि मौजूद रहे।