पूरनपुर की ग्राम पंचायत अमरैयाकलां में नागपंचमी पर्व पर देवीस्थान पर मेला लगा। मेले में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें क्षेत्र के कई गांवों के पहलवानों ने पहुंचकर दंगल प्रतियोगिता में अपनी किस्मत आजमाई। दंगल में अमरैयाकलां के हर्षित कुशवाहा ने तकियादीनारपुर के प्रेमपाल को, अमरैयाकलां के पवन कुशवाहा ने तकियादीनारपुर के कपिल यादव को, अमरैयाकलां के हर्षित कुशवाहा ने धरमंगदपुर के पवन श्रीवास्तव को, अमरैयाकलां के हर्षित कुशवाहा ने तकियादीनारपुर के शाकिर खां को, अमरैयाकलां के धर्मपाल ने रुद्रपुर के शेरसिंह सक्सेना को, अमरैयाकलां के अनिकेत कुशवाहा ने धरमंगदपुर के विकास को, अमरैयाकलां के धर्मपाल ने तकियादीनारपुर के पवन यादव को, महादिया के छोटू ने अमरैयाकलां के अमित को पटखनी दी। इसके अलावा अमरैयाकलां के धर्मपाल तथा नवदिया धनेश के प्रदीप की कुश्ती बराबर पर छूटी। दंगल में क्षेत्र के गांव खाता, अमरैयाकलां, महादिया, सुखदासपुर, गौटिया, तकियादीनारपुर, लोधीपुर, धरमंगदपुर, नरायनपुर बुजुर्ग, रुरियासलेमपुर, रुद्रपुर, रघुनाथपुर, पूरनपुर आदि कई जगह के लोग मौजूद थे। दंगल में रामशरण, प्रेमपाल राजपूत, पवन कुशवाहा, दयाराम, सरनाम सिंह, हर्षित कुशवाहा, अर्पित कुशवाहा, शिवम, हरीश कुशवाहा, राजन, राजेश कुमार, महेश, कपिल यादव, सियाराम आदि मौजूद रहे।