बरेली :वरिष्ठ नेता सैयद मुनकाद अली पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, जानकारी के अनुसार लखनऊ में मीटिंग में शामिल होकर लौट रहे बीएसपी के वरिष्ठ नेता सैयद मुनकाद अली ने शाहजहांपुर, बीसलपुर पीलीभीत में पूर्व मंत्री फूल बाबू के यहां मीटिंग करने के बाद बरेली फतेहगंज पश्चिमी आगमन पर प्रमुख समाजसेवी व बसपा नेता सैयद फरहत अली उर्फ गुल्लू के नेतृत्व में तमाम (सैकड़ों) लोगों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, उसके बाद मीटिंग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सैयद मुनकाद अली ने कहा बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज को जोड़ने की मुहिम चल रही है बहन जी की विचारधाराओं से सहमत होकर अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज और अन्य समाज के लोग भी काफी संख्या में बड़ी तादाद में जुड़ रहे हैं, और कहा बहन मायावती के मुख्यमंत्री रहते पूरे उत्तर प्रदेश में काफी विकास कार्य कराए गए और खास तौर पर अल्पसंख्यक मुस्लिम विभाग का विशेष ध्यान रखा गया, आज केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार में डीजल पेट्रोल गैस के दाम आसमान छू रहे हैं खाद्यान्न महंगा हो गया है इससे जनता में काफी रोष व्याप्त है, कुछ खुराफाती यों के बहकावे में आकर हमारे मुस्लिम समाज के भाई दिशा भटक गए थे उन्हें अब जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, अगर मुस्लिम समाज और एससी समाज दोनों मिलकर एक हो जाएं तो बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता पहले भी इन्हीं दोनों की ताकत के द्वारा बहन जी कई बार मुख्यमंत्री बनी, इस मौके पर सभी लोग ने बहन मायावती के जिंदाबाद के नारे लगाए और काफी संख्या में लोगों ने बीएसपी की सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम में मौजूद, कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी नेता अकरम खान ,चेयरमैन प्रत्याशी सय्यद फरहत अली उर्फ गुल्लू , अनार सिंह सागर, जितेंद्र कुमार, शरीफ अहमद फारुकी, निसार फारूकी, डॉक्टर अकील अहमद, इरफान सलमानी, रियासत , तस्लीम मंसूरी, प्रधान फुरकान अली, खालिद आढ़ती, अनवर सैफी, खलील आढ़ती, फरकान अल्वी, आसिफ अंसारी, बरकत अली, मुन्ने मंसूरी, कांता प्रसाद गंगवार, अशोक बाल्मीकि, हसनैन, अदनान आढ़ती, खलील अहमद उर्फ चड्डा, आदि लोग शामिल रहे,