पीभीत पूनपुर कोतवाली क्षेत्र के पिरिया जयभद्र गांव का मुख्य मार्ग प्रदूषण है। .अधिकारी द्वारा ध्यान देने से यह मार्ग बंद हो जाएगा और जलाव से चलने वाले को भी बगाव में बंद हो जाएगा। मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की दूरी खराब होने कीपूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया जयभद्र गांव का मुख्य मार्ग कच्चा है।सडक पर गंदगी का अबांर लगा हुआ है।गांव की नालियां गंदगी से पटी पड़ी हुई है।जिनकी सफा सफाई न होने से लोगों के घरों का गंदा पानी मार्ग पर बहता रहता है।अधिकारियों द्वारा ध्यान न दिए जाने से यह मार्ग दलदल में तब्दील है।कीचड़ और जलभराव से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यह गांव का मुख्य मार्ग है इस गांव से पड़ोसी गांव के लोगों का भी आवागमन होता है। मार्ग पर वाहनों के निकलने की दूर की बात पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है।आए दिन वाहन स्वामी दलदल में गिरकर सराबोर हो रहे हैं तो स्कूल जाने वाले नौनिहाल भी आए दिन कीचड़ में गिरकर उनकी पुस्तकें बर्बाद हो रही है।ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान व विभागीय अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया। लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इसकी और कोई ध्यान नहीं दिया है। इसके चलते ग्रामीणों को इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है।शीघ्र ही समस्या को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।