आँवला – आँवला तहसील के ब्लाक रामनगर का सामुदायिक शौचालय निर्माण आज भी अधूरा है कहने को तो सामुदायिक शौचालय के नाम पर सरकारो ने करोड़ो खर्च किए हैं हकीकत कुछ और ही है जहाँ सामुदायिक शौचालय निर्माण केवल कागजो में ही सिमट कर रह गया है क्यो कि जब सामुदायिक शौचालय निर्माण के खास सर्वे दैनिक लक्ष्य द टारगेट रिपोर्ट में निकल हकीकत कुछ और ही सामने आयी जहाँ बताया गया की यह सामुदायिक शौचालय पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के चक्कर आज तक अधूरे पड़े हुए है
बता दे कि रामनगर ब्लॉक क्षेत्र ग्राम पंचायत ब्योधन खुर्द में तो सामुदायिक शौचालय हादसे को दावत देता साफ नजर आ रहा है जो कि सामुदायिक शौचालय निर्माण आधा अधूरा तो है साथ ही उसके टेकं के गड्ढे किसी बड़े हादसे होने के लिए खुले छोड़ दिए गए है
मामला यही नही है आगे दूसरी ओर एक ग्राम पंचायत पिपरिया वीर पुर का मामला सामने आया जहां वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया है कि पिपरिया वीर पुर के पूर्व ने सामुदायिक शौचालय निर्माण के ग्राम पंचायत की ग्राम निधी से दो लाख पैंतीस हजार रुपए निकालकर खर्च कर लिए है लेकिन सामुदायिक शौचालय आज तक भी पुरा नहीं हो सका उधर पूर्व प्रधान का आरोप है वर्तमान प्रधान ने पूर्व समय की रकम निकाल ली है जो सामुदायिक शौचालय में ही लगनी थी इसलिए सामुदायिक शौचालय निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है लेकिन रामनगर ब्लाक शौचालय केवल कागजो में बने है ग्राम पंचायतो में आधे अधूरे पड़े हुए है जब ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक कुमार से ग्रामपंचायत वीर पुर के सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य के बारे जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई तो सहाब का फोन रिशिव नही हुआ
हमारे समय ग्राम पंचायत ब्योधन खुर्द के सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य नही हुआ है अभी एक महा पहले हमने चार्ज लिया अब आचार संहिता के बाद ही सामुदायिक शौचालय निर्माण पूरा कराया जायेगा
ग्राम विकास अधिकारी नरेश पाल दिवाकर ब्योधन खुर्द रामनगर ब्लाक
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा