बरेली – 126 विधानसभा आँवला से डॉक्टर जीराज यादव को समाजवादी पार्टी से टिकट ना मिलने से क्षेत्र की जनता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पंडित आर के शर्मा का कर रही है खुलकर विरोध।

आँवला – आँवला समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी डॉक्टर जी राज यादव को टिकट ना मिलने पर आंवला के क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है वही क्षेत्रीय लोगों का कहना है जो जमीन से जुड़े हुए स्थानीय प्रत्याशी डॉक्टर जी राज यादव को टिकट ना देकर समाजवादी पार्टी ने बहुत बड़ी भूल की है अगर प्रत्याशी का चयन दोबारा नहीं हुआ तो हम लोग इसका विरोध करेंगे स्थानीय लोगों का कहना है डॉक्टर जी राज यादव लगातार कमजोर गरीब लोगों की मदद करते चले आ रहे हैं वहीं उन्होंने आंवला विधानसभा में विकलांग लोगों को ट्राई साइकिल से लेकर विधवा महिलाओं के मकान से लेकर तमाम तरह की क्षेत्र में मदद किए क्षेत्रीय समर्थकों का कहना है अखिलेश यादव के पास में आज का समय और है अगर वह प्रत्याशी चयन कर डॉक्टर जी राज यादव को प्रत्याशी बनाते हैं तो 1992 का सूखा समाजवादी पार्टी के लिए खत्म कर देंगे और आंवला विधानसभा समाजवादी पार्टी के खाते में जाएगी उनका कहना है हम घोषित प्रत्याशी के विरोध में गांव गांव जाकर भारतीय जनता पार्टी को वोट मांगेंगेवही आपने देखा अलीगंज सिरौली रोड पर स्थित अंतपुर मणिपुर पर भारी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का विरोध किया और भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं आपको बता दें की आंवला की जनता आंवला से समाजसेवी व डॉ धीरज यादव को टिकट मांग रही है जनता का कहना है कि डॉक्टर जी राज यादव ने किसी भी पद पर ना रहकर क्षेत्र की जनता के लिए वह काम किए हैं और समझो अगर वह विधायक बने तो जनता के लिए कितना काम करेंगे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा