पीलीभीत : विकास खण्ड पूरनपुर में निरन्तरविकासकेपथपरअग्रसर सबका साथ सभी पंचायत क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास के नारे को साहतार्थ करते हुए विकास खण्ड क्षेत्र पूरनपुर की एक साथ (57) ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत निधि से विकास कार्य निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत। द्वतीय चरण में विकास खण्ड क्षेत्र पूरनपुर की एक साथ (60) ग्राम पंचायतों में सर्वांगीण विकास निर्माण कार्य प्रारंभ किए गए इसी कड़ी में विकास कार्यों को गति देते हुए जनमानस की भौगोलिक स्थिति को देखकर ग्राम पंचायत पटीहन में क्षेत्र पंचायत निधि से खड़ंजा निर्माण कार्य का सुभारम्भ #माननीयब्लॉक #प्रमुखमहोदयाश्रीमतीकमलेश्वरीदीक्षित के पुत्र/प्रतिनिधि के रूप में विकास कार्य का सुभारम्भ पूजन उपरांत नारियल तोड़कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ इस कार्य के सुभारम्भ होने से ग्राम पंचायत पिपरा मुजप्ता,ग्राम पंचायत जगतपुर, ककरौआ, श्रीनगर आदि ग्राम पंचायत वासियों को क्षेत्र की प्रमुख बाजार जोगराजपुर व थाना सेहरामऊ उत्तरी जाने के लिए सम्बंधित क्षेत्र वासियों को लभगभ (8)किलोमीटर तक दूरी में कमी का सफर तय करनी पड़ेगी इस रोड निर्माण से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर देखने को मिली इस मौके पर क्षेत्र के प्रमुख रूप से साथ रहे श्री कुँवर धर्मेंद्र सिंह चौहान,श्री रामपाल सिंह पूर्व प्रधान, सम्बंधित ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार, पूर्व प्रधान नरेशपाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकृष्ण, क्षेत्र पंचायत सदस्य ओमकार, भूपेंद्र सिंह,शेलेन्द्र कुमार सिंह ,रिजवान सिद्दीकी विनीत प्रजापति,के साथ साथ सम्बंधित ग्राम पंचायत व क्षेत्र के गणमान्य सहयोगियों का सहयोग मिला।