आँवला – तहसील आँवला के पूर्व ग्राम प्रधान चांढपुर ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद ने अपने रिश्तेदार की जमीन पर अवैध कब्जा अपने गांव में ही कर लिया है। जिस के संबंध में तहसील फरीदपुर में ही न्यायालय में जमीन संबंधी विवाद का मुकदमा चल रहा है जिसके तहत तहसील फरीदपुर के गांव जेड का निवासी ने सोमवार को पीड़ित फरीदसशाह पुत्र गरीब शाह अपनी जमीन संबंधी विवाद जिसका मुकदमा फरीदपुर तहसील में विचार धीन है की तारीख लेकर अपने भाई कदीरशाह ब पत्नी यासमीन तथा सबा पत्नी के साथ अपने घर जा रहा था कि स्टेशन रोड फरीदपुर पर भारत माता मंदिर के पास याकूब अली अफसर अली पुत्र याकूब अली मुक्तसर शाह गौहर पुत्र शमशाद तथा दो अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल आगे लगाकर हमें रोका तथा महिलाओं को गाड़ी पर से खींच लिया और गंदी गंदी गालियां देने लगे विरोध करने पर मुझसे कदीर शाह तथा महिलाओं से लाठी डंडों से मारपीट करने लगे बीच-बचाव करने आए भूरे शाह तथा कुछ अन्य राहगीरों के साथ भी मारपीट की जिसकी वजह से मेरे बाएं कान में चोट लगी है ,उक्त लोग मुझे व मेरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते भाग गए ,इससे पूर्व में भी मेरे द्वारा एक शिकायती पत्र अफसर अली के विरुद्ध मेरे द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में दिया गया था । जिस पर कोई कार्रवाई ना होने के कारण मेरे व मेरे परिवार पर दोबारा हमला हुआ । पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर को शिकायती पत्र देकर दबंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा