बरेली – भगवान राम की लीलाएं समाज मे एकता एवं ईमानदारी का संदेश देती है।

आँवला – सिरौली नगर में चल रही भगवान रामलीला में रामनगर के ब्लाक प्रमुख मित्रपाल सिंह ने कहा कि मार्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीलाएं आज भी हमारे लिए एकता और ईमानदारी का संदेश देती है।यह विचार प्रमुख ने बीती रात मोहल्ला साहूकारा के रामलीला धाम पर मुख्य अतिथि की हैसियत से व्यक्त किए ।उन्होंने भगवान श्री गणेश जी आरती उतारकर लीला की शुरुआत की । रामलीला में सीताजी के कन्यादान लीला का कलाकारों ने बहुत शानदार मंचन कर दर्शकों को भाव विहोर का दिया ।इस मौके पर कस्बे के भारी संख्या में कन्यादान में हिस्सा लेकर दान कर पुन लाभ लिया । इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विद्यायक प्रतिनिधि प्रभाकर शर्मा भगवान राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम ने स्वयं तमाम दिक्कतो का सामना किया लेकिन अपना फर्ज हमेशा निभाया चाहे वह भाई का हो या पुत्र का पिता का पति का और राजगद्दी मिलने के बाद जनता को खुश रखने का काम किया ।और इसी लिए भगवान राम की लीलाओं का का समाज मे अलग ही स्थान है ।इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष अतुल गुप्ता, यशु गुप्ता, रामपाल मौर्य अवनीश मौर्य दिलीप गुप्ता व्यापारी नेता राजीव गुप्ता, रमेश गुप्ता पुनीत गुप्ता सजल गुप्ता अशोक गुप्ता संतोष गुप्ता दिनेश गुप्ता, विदित गुप्ता आदि कमेटी के लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा