आँवला – पवित्र मेंथे ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी समाजसेवी निहाल सिंह ने अपने औद्योगिक इकाई जोकि ब्लॉक मझगवां की ग्राम पंचायत फुलासी आंवला अलीगंज रोड पर स्थित है, युवा समाजसेवीओ का सम्मान करते हुए क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की दीप प्रज्वलित कर जयंती मनाई। जिसमें मुख्य अतिथि तेजस्वी वक्ता डॉ साध्वी प्राची ने अपने तेजस्वी व ओजस्वी विचार रखें। उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों में देश के नेताओं ने क्रांतिकारियों को ही आतंकवादी का दर्जा दे दिया था। आज हम अपने क्रांतिकारियों की वजह से ही खुले वातावरण में सम्मान समारोह मनाने के साथ ही अपने खुले मंच में विचार रख रहे हैं। अभी मैं जब जम्मू के दौरे पर गई तो मुझे बताया गया दीदी धीरे बोलो कोई आतंकवादी विस्फोट कर देगा। मैंने कहा आपको घबराने की जरूरत नहीं है ।अब देश में मोदी जी की सरकार है। उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म कर लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराने का कार्य किया है। जो पिछली सरकार सपने में भी नहीं सोच सकती। उन्होंने बताया अब एक हैदराबादी चूहा चुनाव के समय उत्तर प्रदेश में भी अपनी उछल कूद मचा रहा है। लेकिन हमें घबराना नहीं है ऐसे चूहे तो चुनावी मौसम में निकलते ही रहते हैं। संगठित होकर वोट करना है। हम इतिहास को गलत ढंग से अध्ययन कर रहे हैं ।हमारे महापुरुषों ने इतिहास रचने का काम किया है। जिसमें शिवाजी, रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप आदि अनेकों नाम है जिन्होंने मुश्किल समय में अपनी जान की बाजी लगाकर देश को बचाया। हमारे क्रांतिकारियों ने भरी जवानी में फांसी के फंदे को अपनी दुल्हन बनाया। क्रांतिकारी भगत सिंह ने अपनी मां से कहा की मां मैं अपनी दुल्हन लेने जा रहा हूं, आज हम उस आजादी के रूप में भगत सिंह की दुल्हन को देख रहे हैं। हमें संगठित रहना है। जातिवाद में ना भटक कर इकट्ठे संगठित रहना है। जिस अमेरिका ने मोदी जी को वीजा देने से मना किया उसी अमेरिका ने मोदी जी को वीजा भिजवा कर कई बार अमेरिका बुलाया। आज अमेरिका ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में मोदी जी के निर्णय को लेकर उन्हें विश्व गुरु का दर्जा दिया। प्रदेश सरकार प्रदेश में अच्छा कार्य कर रही है अब पहले की तरह पुलिस पर सत्ता का कब्जा नहीं है पुलिस अपने फैसले बिना किसी जोर दबाव के ले रही है। डॉक्टर साध्वी प्राची दीदी ने बताया कि आज व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद समाजसेवी निहाल सिंह के कार्यों को देख कर मैं विवश हो गई और अन्य कार्यक्रमों को छोड़कर निहाल सिंह के कार्यक्रम में आई। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी कृषक भाइयों, पत्रकार बंधुओं, व्यापारी बंधुओं , भाजपा नेताओं व कंपनी के सीएमडी समाजसेवी निहाल सिंह, कंपनी हेड राहुल शर्मा, मनोज श्रोत्रिय, क्वालिटी मैनेजर सुभाष चंद्रा महिला भाजपा प्रकोष्ठ व कई ब्यूटी पार्लर संचालकों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष आंवला वीर सिंह पाल, रामनिवास मौर्य, मीणा मौर्य जिला अध्यक्ष महिला सभा,विपिन सिंह, अशोक गुप्ता, अनिल गेरा, संतोष गौड़, प्रमोद अनुरागी, उषा सतीजा, सुनील कुमार गुप्ता उर्फ पप्पी भैया, योगेश माहेश्वरी, महिपाल लोधी, व्यापारी नेता सुनील गुप्ता, सिरौली से आए भाजपा नगर पंचायत सभासद यशु गुप्ता, ट्रांसपोर्ट यूनियन आंवला से समाजसेवी अमित शर्मा,आदि उपस्थित रहे। विधायक प्रतिनिधि प्रभाकर शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए सम्मान दिया गया।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा