आँवला – आंल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वरेली की तहसील आंवला की वैठक लाइव 24 कार्यालय पर तहसील अध्यक्ष राजकमल की अध्यक्षता की गयी जिसमे पांच सूत्रीय मांगो को लेकर महामहिम राज्यपाल के उपजिलाधिकारी आवला को ज्ञापन सौपा गया ।
वैठक के दौरान आईरा वरेली मण्डल सचिव अवधेश यादव ने कहा कि पत्रकारो की कई बर्षों की मांग पत्रकार सुरक्षा अधिनियम कानून सरकार लागू करे , तथा पत्रकारो की सुरक्षा और सम्मान के लिए विशेष प्रबंध किये जाये ।
जिलाउपाध्यक्ष आईरा सददाम खान ने कहा कि मान्यता प्राप्त एवम गैर मान्यता पत्रकारो को सरकार द्वारा मानदेय दिया जाये एवं स्वास्थ एवम परिवहन सेवा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाये , हमारी मागे सरकार को माननी चाहिए
आईरा तहसील अध्यक्ष राजकमल चौहान ने कहा कि शासन प्रशासन पत्रकारो का उत्पीडन वंद करे , उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस और प्रशासन चौथे स्तम्भ का सम्मान करे मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है पत्रकारो ने लोकतंत्र परंपराओ और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा अपने कर्तब्यो का पालन किया ह्रै लेकिन मीडिया संस्थाओ तथा पत्रकारो के खिलाफ फर्जी शिकायते कर उत्पीङन किया जा रहा है तथा चौथे स्तम्भ को चिंता का बिषय हैं
आईरा आंवला के नगरअध्यक्ष अदनान खा ने कहा कि सरकार विना जांच के पत्रकारो तथा मीडिया संस्थानो पर कार्यवाही न करे , दोषी होने पर कार्यबाही करे , तथा पत्रकारो द्वारा सामाजिक एवम देश हित में प्रकाशित खबरो पर प्रशासन तुरन्त कार्यवाही करे ,
ज्ञापन के दौरान राजकमल चौहान अवधेश यादव
मंडल सचिव आईरा,
अदनान खा ,सददाम खान, आलोक शर्मा ,आर पी वर्मा ,बबलू सागर,सूरज सागर ,दयाशंकर पाराशरी, विजय दक्ष राणा ,गौरव खंडूजा, मुक्करम खान,यूसुफ सैफी,आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा