आँवला – पिछले कई दिनों से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा चलाए जा रहे संदिग्ध को वाहन की चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी आँवला पर्यवेक्षण के आदेशानुसार फिर एक बार थाना सिरौली को बड़ी सफलता हाथ लगी मंगलवार सिरौली अलीगंज मार्ग पर एसआई श्री अशोक कुमार सिंह मय सीताराम यादव हमराही फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे कस्बा सिरौली पेट्रोल पंप के सामने रोड पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए मुखबिर की खास सटीक जानकारी मिलने पर अंजलि तेरा डाल पर तीन व्यक्ति व एक महिला को रोका गया मुखबिर की सूचना पर एसआई. अशोक कुमार सिंह ने दबिश देकर आवश्यक बल का प्रयोग कर अंजनी तिराहे पर 3 तीन व्यक्ति व एक महिला को पकड़ लिया पकड़े गए
अभियुक्त गण
1 छत्रपाल पुत्र शंकरलाल निवासी ग्राम ढकिया थाना अलीगंज जनपद बरेली
2 सूरज पाल पुत्र मेवाराम निवासी ढकिया थाना अलीगंज जनपद बरेली
3 दिनेश पुत्र मक्खन लाल निवासी ग्राम थाना सिरौली बरेली
4 श्रीमती रामा देवी पत्नी दिनेश निवासी ग्राम अजनी थाना सिरौली जनपद बरेली
जामा तलाशी के क्रम से 3 किलो 550 ग्राम अफीम बा 2 किलो 550 ग्राम अफीम काला पदार्थ बरामद हुआ अभी तो ने बताया कि हम अफीम झारखंड से लाते हैं अधिक मुनाफा कमाने के लिए पंजाब हरियाणा आदि राज्यों में बेच देते हैं अंतरराष्ट्रीय कीमत 75 लाख रुपये है इस संबंध में थाना ख्वाजा पर मुकदमा संख्या 258/2021 ब 259/2021 ब 260/2021 ब 261/2021 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया कुल अफीम 7 किलो 200 ग्राम बरामद की गई है जिसकी कीमत ₹175000 है और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है
गिरफ्तार करने बाली टीम
1
एसआई अशोक कुमार
2 एसआई सीताराम
3 हेड कांस्टेबल विनोद कुमार
4 महेश चंद
5 हेड कॉन्स्टेबल धीर सिंह
6 कांस्टेबल अंकित सिंह
7 अंकित सिंह
8 मो उमर
9 आशीष मालिक
10 अक्षय कुमार
11 वीरेन्द्र सिंह
12 मो इकबाल
13 पूनम शर्मा
14 सीता
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा