मैनपुरी : स्कूल खुलते ही बच्चों के चेहरो पर मुस्कराहट नजर आई

ब्लॉक किशनी : एल एस एजुकेशन इंटर कॉलेज हनुमानगढ़ी किशनी स्कूल खुलते ही बच्चों के चहरो पर मुस्कराहट नजर आई बच्चों का कहना हैं कि उत्तर प्रदेश के सी एम योगी आदित्यनाथ जी ने पढ़ाई की शिक्षा का स्तर कम कर दिया l और जो बच्चे 10th,12th क्लास में प्रमोट कर दिए गए हैं उन बच्चों का कहना है कि मुझे एग्जाम करा कर पास किया जाए प्रमोट से हमें कोई शिक्षा का अनुभव नहीं मिला है 10th 12th क्लास के प्रमोट बच्चों की एग्जाम ली जाए l जिससे हमें गवर्नमेंट प्राइवेट नौकरी में रिटन टेस्ट देने में परेशानी का सामना ना करना पड़े l मोहिनी,पलक,आशिकी, ममतेश,नीलेश, रविकुमार आदि l आगे आने वाली सभी शिक्षा की एग्जाम लिखित में ली जाए l 10th 12th के बच्चे प्रमोट होने से खुश नहीं हैं इस सरकार से खुश नहीं हैं और 2022 के विधान सभा चुनाव में बच्चे सरकार का बदलाव चाहते हैं प्रबंधक वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है लॉकडाउन में सभी बच्चों को फोन द्वारा सूचित किया गया ऑनलाइन क्लास चल रही है एवं ऑनलाइन क्लास में राजेश कुमार, बृजेश कुमार, राजकुमार सभी स्टाफ का सहयोग रहा l

संवाददाता : बबलू शाक्य मैनपुरी