लालगंज/ रायबरेली।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रिसालपुर लोटहनहा मजरे दीपेमऊ सोहवल गांव के राकेस उर्फ कट्टे (45) पुत्र गामा पासवान ने फांसी लगाकर जान दे दी है।लालगंज पुलिस ने राकेस के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लियंे भेजा है।फांसी की घटना पारिवारिक कलह के चलते हुयी बतायी जाती है।राकेस ने गांव के बाहर पेड से तहमद के सहारे लटक कर फांसी लगायी है।मामले मे उसके पुत्र अजय ने पुलिस मे रिपोर्ट की है।
रायबरेली:फांसी लगाकर अधेड ने की आत्महत्या
