बरेली-बरेली कॉलेज में रिसीवर उठाने के लिए की गई मांगो पर गरजे कर्मचारी

बरेली/यूपी मानव श्रृंखला बनाकर आंदोलन तेज करने की चेतावनी , छात्र संगठनों और सामाजिक संगठनों का मिला समर्थन । 27 को मुख्यमंत्री को भेजेंगे ज्ञापन । बरेली कॉलेज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र के नेतृत्व में करीव 8 महीनों से जारी आंदोलन अव तेजी पकडने लगा है , आज अस्थायी कर्मचारियो ने प्राचार्य दफ्तर पर धरने पर सभा की और जमकर नारेवाजी की , फिर जुलूस निकालतें हुए पश्चिमी गेट पर गए और हाथ से हाथ मिलाकर मानव श्रृंखला बनाई , कर्मचारियों ने सड़क जाम कर दी । और जमकर प्रदर्शन किया । कर्मचारियों के साथ छात्र नेताओं ने भी कर्मचारी छात्र एकता जिन्दावाद के साथ मांगे पूरी करने के नारे लगाए । अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र ने कहा कि हम कर्मचारी जल्दी मांगों के समाधान न होने पर महाविद्यालय में कार्य बहिष्कार का निर्णय भी ले सकते है जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी । उन्होंने कहा आखिर सरकारें सुनती क्यों नहीं । आंदोलन को तमाम सामाजिक संगठनों के साथ साथ विद्यर्थियों ने भी समर्थन दिया है । बरेली ट्रेड यूनियन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने भी ।समर्थन दिया और सभा में बिचार भी रखे । अधिवक्ता संजय सिंह ने भी समर्थन दिया । समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव फरहान अली , जिलाध्यक्ष मुकेश यादव , प्रगतिशील प्रगतिशील समाजबादी छात्र सभा से राशिद मेवाती संजय ।मेवाती अपने साथियों के साथ मौजूद रहे । कर्मचारी अब 27 अगस्त को दो बजे से 3 तक उच्च शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पर धरना देंगे । और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी देंगे। आंदोलन को किसान एकता संघ के डॉ रवि नागर ने भी समर्थन दिया है । मानब श्रृंखला में रबिन्द्र सहारा विजय पटेल रामु ,रामपाल ,जयबीर ।