रायबरेली:इंडियन बैंक की ऐहार शाखा ने दिखाया अमृत महोत्वस का ठेंगा




लालगंज-रायबरेली। एक ओर देश में जहा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और दूसरी ओर इंडियन बैक की ऐहार शाखा में तैनात अधिकारियों ने स्वाधीनता दिवस पर झंडारोहण ही नहीं किया। बैंक के उच्चाधिकारियों से शिकायत की गयी है। रेलकोच फैक्ट्री के सामने स्थित शाखा के आस-पास के लोगों ने बैंक अधिकारियों की मनमानी एवं राष्ट्र विरोधी कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर बैंक अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की है। बताया गया है कि बैंक में चार लोगों का स्टाफ है और 15 अगस्त को किसी के न पहुंचने पर झंडारोहण की कौन कहे बैंक का ताला तक नहीं खुला। बैंक के पास रहने वाले पकंज सिंह अजय पंाडेय, पिंटू के अलावा शुक्ला पान भंडार, बनारसी ढ़ाबा सहित दर्जनो दूकानदारो ने इस आशय की शिकायत की और बैंक अधिकारियों की इस करतूत पर आश्चर्य भी व्यक्त किया है।