फर्रुखाबाद: जहानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरो ने तो कर रखा पुलिस प्रशासन की नाक में दम आये दिन चोरी के नए नए कारनामे सुनने व देखने को मिलते है
रूनी गांव मे उदयवीर सिंह चौहान के घर अज्ञात चोरों ने दिया चोरी को अंजाम देकर तकरीबन रात 12 से 01 बजे के बीच में चोरों ने चोरी को अंजाम दिया और उनके दो बक्से और कुछ वस्तुएं उठाकर ले गए जो कि पास में ही मक्का के खेत में बक्से मे जो भी माल जेवर था बो निकाल कर बक्से फेंक दिए और बक्से में डेढ़ तोले की सोने की चेन थी और सोने कुंडल करीबन दस हजार रुपए चोरी करके ले गए अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम इस तरह दिया कि घर वालों को भनक भी नहीं लगी और कब चोरी करके फरार हो गए पता भी नही चला जब बुजुर्ग उदयवीर सिंह सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि घर में चोरी हो गई है उन्होंने ने चोरी की बारदात की सूचना डायल 112 नंबर पर दी और पुलिस ने आकर घटनास्थल पर जानकारी की और चले गए उसके बाद पुलिस चौकी पर तहरीर दी ।
राजपूताना चौकी से लगभग 03 किलोमीटर की दूरी पर रुनी गांव में चोरी हुई है
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कड़े निर्देश के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद है जबकि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में फर्रुखाबाद में अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है फिर भी चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं की उनको पुलिस प्रशासन का जरा सा भी भय नही है उदयवीर सिंह के घर से लगभग 1 लाख की चोरी हुई है फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह