बरेली-भूमाफिया बनाम दबंग कब्जा बनाम जान से मारने की धमकी

बरेली थाना फरीदपुर क्षेत्र मोहल्ला मिधांन के रहने वाले नरेश पाल गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्री होरी लाल हाल निवासी 60 18 शाहदाना कॉलोनी थाना बारादरी के रहने वाले हैं उन्होंने बताया विपक्षी घणी राम बहादुर पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम खानपुर तहसील व थाना फरीदपुर बरेली एवं जाहिद अली पुत्र स्वर्गीय श्री नवाब अली निवासी मोहल्ला मिधांन कस्बा थाना फरीदपुर निहायत सर्कस एकड़ भूमाफिया ग्रो बंद किस्म का व्यक्ति है उक्त विपक्षी गण की गिद्ध दृष्टि प्रार्थी की उक्त आराजी की पर पड़ गई है विपक्षी राम बहादुर उपरोक्त ने छल फरेब से प्रार्थी की आराजी को हड़पने की नीयत से अनेकों फर्जी बना में पंजीकृत किए हैं उन सभी तथाकथित बिना मुंह में षड्यंत्र के तहत दक्षिण में रास्ता 16 फीट चौड़ा दर्शाया है जबकि दक्षिण में प्रार्थी की आराजी उसके बाद प्रार्थी द्वारा डाला गया प्राइवेट 16 फीट चौड़ा रास्ता है इसी प्रकार विपक्षी जाहिद अली उपरोक्त ने बीच हलवा षड्यंत्र के तहत प्रार्थी की उक्त आराजी को छापने की नियत से दक्षिण में रास्ता 16 फीट चौड़ा दर्शा कर बैनामा किया है वास्तव में प्रार्थी अपनी उक्त आराजी गाटा संख्या 541 में डाले गए रास्ता 16 फीट चौड़ा के अलावा और कोई अन्य रास्ता 16 फीट चौड़ा नहीं है विपक्षी राम बहादुर के विरुद्ध थाना फरीदपुर में अपराध धारा 420 467 468 471 के अंतर्गत दर्ज है उक्त विपक्षी गण किए गए तथाकथित फर्जी बस सुनने बयानों के आराजी पर खरीदारों के साथ मिलकर प्रार्थी की आराजी उपरोक्त पर ताकत व दबंगई से कब्जा करने का षड्यंत्र रच रहे हैं उक्त विपक्षी गण 7 आमों को निरस्त करवाने के लिए कहा इस पर विपक्षी दल ने प्रार्थी को गंदी गंदी गाली देते हुए एलानिया धमकी दी कि यदि प्रार्थी व उसके पुत्रों ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की तो इसका अंजाम बुरा होगा थाना फरीदपुर के कुछ पुलिसकर्मी हमारी मैली हैं उनसे मिलकर प्रार्थी व उनके परिवार जनों के विरुद्ध झूठे मुकदमे का अंबार लगवा कर आराजी उपरोक्त पर कब्जा करके ही दम लेंगे दिनांक 24 07 221 को प्रार्थी ने थाना दिवस फरीदपुर में एवं थाना फरीदपुर में उपरोक्त विपक्षी गण के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिए लेकिन उनके विरुद्ध रिपोर्ट आज तक दर्ज नहीं हुई है जिससे विपक्षी गण उपरोक्त के हौसले और बुलंद हो गए हैं प्रार्थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है