कासगंज – ब्लॉक सिढपुरा मे आज दिनांक 3-7 -2021 मैं बच्चों के नवीन नामांकन एवं ऑनलाइन शिक्षण में सामुदायिक सहभागिता पर चर्चा की गई इस बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री अवनीश प्रताप जी ने ब्लॉक पूरा को प्राप्त ट्रैक प्रेरक ब्लॉक बनाने हेड समस्त ए आर पी शिक्षक संकुल बैठक की इस बैठक को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि ब्लॉक के 172 विद्यालयो प्रेरणा साथी का चैन हो रहा है बच्चों के नवीन नामांकन में सभी शिक्षक संकुल अपने क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रेरित करते हुए ऑनलाइन टीचर को अधिकग्राम प्रभावी बनाये सभी विद्यालयों मैं वृक्षारोपण पूरे भनोभोग से किया जाये सभी शिक्षक वैक्सीनेशन मैप पूर्ण सहयोग करें समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को समय से विद्यालय पहुंचे और विद्यालय समृद्धि गतिविधियों में अपना योगदान दें जब तक विद्यालय बच्चों के लिए नहीं खुल रहा है तब तक ऑन लाइन टीचिंग के अधिकतम प्रभावी बनाया जाये और बच्चों को शिक्षण अधिकतम अनवरन चलता रहे इस बैठक में (SRG)जितेंद्र कविराज महेश सिंह (ARP) विजय सिंह सोलंकी हरि कृष्ण द्विवेदी टीआरपी बा 60 शिक्षक संकल ने प्रतिभाग किया बैठक संचालन डॉ.अखिलेश सोलंकी (ARP) ने किया.
पत्रकार: गौरव शाक्य