पीलीभीत: जनपद के समस्त पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को उचित दर विक्रेताओं द्वारा दिनांक 05 /04/2021 से दिनांक 18 /04/ 2021 तक किया जाएगा आवश्यक वस्तुओं का वितरण।

पीलीभीत : जनपद के समस्त पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को उचित दर विक्रेताओं द्वारा दिनांक 05 /04/2021 से दिनांक 18 /04/ 2021 तक किया जाएगा आवश्यक वस्तुओं का वितरण। पीलीभीत जनपद के समस्त पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय राशनकार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा दिनांक 05.04.2021 से दिनांक 18.04.2021 तक आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जायेगा। समस्त राशनकार्डधारक उक्त अवधि में सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से अपने राशनकार्ड के सापेक्ष आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें प्राप्त कर सकते हैं। दिनांक 18.04.2021 वितरण की अन्तिम तिथि होगी। कतिपय कारणों से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं प्राप्त न कर सकने वाले लाभार्थी दिनांक 18.04.2021 को मोवाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं। अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को गेहूं 20कि0ग्रा0 प्रति राशनकार्ड रू0 02 प्रति कि0ग्रा0, चावल 15 कि0ग्रा0 प्रति राशनकार्ड रू0 03 प्रति कि0ग्रा0 एवं पात्रगृहस्थी को गेहूं 03 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट रू0 02 कि0ग्रा0, चावल 02 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट रू0 03 प्रति कि0ग्रा0 की दर से वितरित किये जायेगें। रिपोर्ट फूल चंद राठौर पीलीभीतपीलीभीत जनपद के समस्त पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय राशनकार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा दिनांक 05.04.2021 से दिनांक 18.04.2021 तक आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जायेगा।
समस्त राशनकार्डधारक उक्त अवधि में सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से अपने राशनकार्ड के सापेक्ष आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें प्राप्त कर सकते हैं। दिनांक 18.04.2021 वितरण की अन्तिम तिथि होगी। कतिपय कारणों से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं प्राप्त न कर सकने वाले लाभार्थी दिनांक 18.04.2021 को मोवाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं। अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को गेहूं 20कि0ग्रा0 प्रति राशनकार्ड रू0 02 प्रति कि0ग्रा0, चावल 15 कि0ग्रा0 प्रति राशनकार्ड रू0 03 प्रति कि0ग्रा0 एवं पात्रगृहस्थी को गेहूं 03 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट रू0 02 कि0ग्रा0, चावल 02 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट रू0 03 प्रति कि0ग्रा0 की दर से वितरित किये जायेगें।

रिपोर्ट फूल चंद राठौर पीलीभीत