बरेली/यूूपी—:/बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री बसंत उत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि मंदिर के रामालय में आयोजित कार्यक्रम में भक्तों द्वारा माता सरस्वती के वंदन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि मान्यता है कि बसंत उत्सव के दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष के दिन माता सरस्वती का प्रादुर्भाव ब्रह्मा जी के द्वारा सृष्टि की पूर्णता के लिए किया गया था।माता सरस्वती विद्या बुद्धि तथा संगीत की प्रदात्री देवी हैं तथा इसी कारण माता सरस्वती की आराधना संगीत के द्वारा तथा वही बसने का पूजन करना अति शुभ होता है।
माता सरस्वती की आराधना से हमारे सारे कार्य पूर्ण होते हैं।
आज के कार्यक्रम में मंदिर के सदस्यों पुरोहितों तथा भक्तजनों द्वारा नवीन वही बसने का भी पूजन किया गया तथा वहां उपस्थित काफी संख्या में भक्तजनों ने आरती की तथा प्रसाद वितरण हुआ।
आज के कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के प्रताप चंद्र सेठ, हरिओम अग्रवाल, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, सुभाष मेहरा, मानस पंत, नीतीश टंडन का मुख्य सहयोग रहा।
पूजन मंदिर के पुरोहित ईश्वर शरण तथा रविंद्र शर्मा द्वारा कराया गया।
भवदीय
संजीव औतार अग्रवाल
मीडिया प्रभारी
बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर