बरेली-कुछ मांगों के संदर्भ में दिया राष्ट्रीय लोक दल ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन


बरेली राष्ट्रीय लोकदल बरेली के कार्यकर्ताओं ने कुछ माँगों को लेकर जिलाधिकारी बरेली को ज्ञापन दिया मांग कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की मूर्ति कचहरी बरेली पर स्थित पार्क में स्थित है जिसके गेट के सामने लोहे की रोटरी यातायात पुलिस लिखा हुआ है जो गेट से मात्र 5 फिट आगे बनी है जिस पर लोग कंपनी अपने बैनर , होडिंग आदि लगा देते हैं जिससे मूर्ति सामने के गेट से नहीं दिखाई देती है जिसको हटवाया जाये साथ ही पार्क में नीम का पेड़ है जिसको नगर निगम अथवा अन्य किसी ने बिना परमिशन के उसकी मोटी टहनी काट दी है , उसी जगह पर यूनिपोल प्रचार बोर्ड लगाया जा रहा है। जिससे चौधरी साहब की मूर्ति पार्क के बाहर से नहीं दिख पायेगी । प्रचार बोर्ड लगने से रूकवाया जाने की मांग के साथ ही चौधरी चरण सिंह के पार्क में कुर्सियों की व्यवस्था नगर निगम बरेली द्वारा करायी जाये एवं आसपास के अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन में मांग की गई।एवं उक्त बिन्दुओं के सम्बन्ध में नगर निगम बरेली को आदेशित करने की मांग की गई।जिसमे जिलाध्यक्ष वकार अहमद महानगर अध्यक्ष सर्वेश पाठक मीडियाप्रभारी ओमपाल कश्यप आदि शामिल रहे

बरेली ब्यूरो रिपोर्ट-नंद किशोर मौर्य

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ