बरेली-महिला सुरक्षा आउटरीच का शुभारंभ शंखनाद से

बरेली। उत्तर प्रदेश की मेन पावर लाइन 1090 ने आज एक डीजिटल आउटरीच प्रोग्राम हमारी सुरक्षा का शुभारंभ शंखनाद से किया । जिसमें 1090 डीजिटल रुप लोगों तक पहुँचता है और जागरुकता पैदा करता है साथ ही डिवाइस इंटीग्रेशन समाधानो के लिए डेटा सकेतो को कैप्चर करता है आज लखनऊ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एडीजे नीरा रावत ने उत्तर प्रदेश में डिजिटल चक्रव्यूह महिला सुरक्षा के लिए 360 डिग्री इकोसिस्टम के लिए एक डीजिटल रोडमैप साझा किया उन्होने डीजिटल आयोटरीच को लागू करने के फायदे बताते हुए पारंपरिक तरीकों की कमी की बात की 1090 उत्तर प्रदेश में उन महिलाओं के लिए एक हेल्प लाइन है जो उत्पीड़न साइबर अपराध पीछा करने या फोन से संबंधित रिपोर्ट कराना चहाती हैं ADG रावत ने होलिस्टिक डीट्रीब्यूसन के साथ हमारी सुरक्षा अभियान का उद्घाटन किया ।