पीलीभीत : धर्मांगदपुर में हाथरस कांड पर देश की बेटी को श्रद्धांजलि के साथ केंडिल मार्च निकाला गया।



पीलीभीत : कलीनगर केडिल मार्च ग्राम धर्मांगदपुर के देवी स्थान मंदिर से प्राथमिक विद्यालय होते हुए मेन चौराहा पर आकर सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और मैन रोड से होते हुए पुनः देवी स्थान मंदिर पर समापन किया एवम् प्रदेश व देश की सरकारों से ईश्वर दयाल वाल्मीकि ने कहा कि देश की बिटिया के साथ जल्द से जल्द न्याय हो और कोई ऐसा दोषियों को सवक सरकार व देश की न्याय पालिका द्वारा दिया जाए कि आने वाले समय में एक मिशाल बन सके परिणाम स्वरूप कोई भी दरिंदा इस तरह की सोच भी ना सके, नारी सशक्तीकरण, अपराजिता एक ढकोसला मात्र है कहीं भी कोई भी बहन बेटी सुरक्षित नहीं है, सरकार तुरंत कारवाही करे तो बेहतर होगा जो संभव हो त्वरित कारवाही हो बरना वाल्मीकि समाज स्वयं कारवाही पर उतरा तो देश सकते में आ जाएगा। परिणाम स्वरूप देश में संपूर्ण सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से बंद कर दी जाएगी। वाल्मीकि समाज चाहता है बेटी के न्याय के तौर पर दोषियों कि जल्द फांसी परिवार को कम से कम 50 लाख रुपए का मुआवजा, नौकरी व एक अच्छा घर, और उनकी आजीवन सुरक्षा प्रदान की जाए। रूम सिंह जी ने कहा कि ऐसे दोषी सरकारी अफसरों को कभी नौकरी के लायक ना रखा जाय जो जाति सम्प्रदाय के साथ खिलवाड़ करते हो उनको भी सख्त से सख्त सजा दी जाए।
इस मौके पर बजरंगदल के जिला सह संयोजक ईश्वर दयाल वाल्मीकि , राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रूम सिंह यादव जी, जिला अध्यक्ष अनुज यादव जी, राजेन्द्र यादव जी, नरेंद्र सागर जी, जिला गौ रछा प्रमुख विजय शर्मा जी, रवि यादव, सोवरण,वेदप्रकाश, राम मिलन, अमर सिंह, सुरेश यादव, राजपाल राठौर जी, विकास यादव एवम् बड़ी संख्या में सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत