पीलीभीत : सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

आपको बता दें ये मामला तहसील पूरनपुर के ग्राम हसैनापुर का है ग्राम हसैनापुर में बने। राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम सचिवालय केवल नाम का ही सचिवालय केंद्र है ना तो वहां कोई साफ सफाई और ना। ही कोई फर्नीचर नजर आ रहा है और ना ही कोई उठने बैठने की व्यवस्था नजर आईं और ना आज तक कोई प्रधान द्वारा कोइ बैठक हुई सचिवालय का गंदगी से बुरा हाल है ना प्रधान ने कोई सफाई कराई 2012 मैं बना यह नरेगा भवन ग्राम सचिवालय अब पड़ा खंडार इस पर किसी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं इसके शौचालय में पहले बच्चे की डूब कर हुई मौत ना तो प्रधान नाही सचिव कोई ध्यान देता है
ब्लॉक के उच्च अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे कई बार गांव के लोगों ने शिकायत की मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया मनरेगा भवन की पुताई तक नहीं हुई टूटने पहले लगा