पीलीभीत:जिला अधिकारी प्रधान संघ आशुतोष दीक्षित ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

जनपद पीलीभीत मे वर्ष2019.20.21 मे ग्राम प्रधानों ने ग्राम निधि से कार्य कराए थे लेकिन कहीं डोंगल सिस्टम ब कहीं लॉकडाउन की वजह से पंचायतों में कराए गए कार्यों का भुगतान ना हो सका जिससे प्रधानों के ऊपर ईट भट्टा सीमेंट सरिया दुकानों जैसी फर्मो का भुगतान बाकी है अधिकारी द्वारा प्रधानों की समस्याओं को नहीं देखा जाता है और नए नए आदेशों को जारी किया था किसी अधिकारी द्वारा पंचायतों मै कराए गए कार्यों के भुगतान के बारे में सोच कर और रोक लगाने के आदेश जारी हो जाते हैं जिला पीलीभीत जिलाध्यक्ष प्रधान संघ आशुतोष दीक्षित ने जिलाधिकारी को दिया पत्र ने कहा ग्राम प्रधान जो ग्राम निधि हो चुके कार्य उनका भुगतान कराया जाए श्री दीक्षित द्वारा यह भी पत्र मैं बताया गया कि जो 15 मैं वित्त की धनराशि प्राप्त होने वाली है उनसे सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का निर्माण कार्य नहीं हो जाता तब तक कोई भी धनराशि किसी भी कार्य में अब मुफ्त नहीं की जाएगी खातों पर रोक लगाई जाती है


रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत