राज्य स्तर पर मैनपुरी से वार्तिक अवस्थी व महेंद्र प्रताप सिंह चयनित

राज्य स्तरीय पंचम आदर्श पाठ योजना परिणाम आ गया है जिसमें महेंद्र प्रताप सिंह की गणित की पाठ योजना व वार्तिक अवस्थी की सामाजिक विषय की पाठ योजना को चयनित किया गया है । दोनो चयनित शिक्षक शिक्षिका को लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशक शुभा सिंह करेंगे सम्मानित । मैनपुरी के घिरोर ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय नाहिली में कार्यरत महेंद्र प्रताप सिंह को यह सम्मान प्राप्त हुआ । जो कि पूर्व में नाहिली विवाद के चलते 6 माह तक उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बाग पर सम्बद्ध रहे । अपने कार्यों के लिए जाने जाने वाले महेंद्र प्रताप सिंह राज्य अध्यापक प्राप्त शिक्षक है , इनको अपने कार्यों व नवाचारों व विद्यालय में किये गए अभिनव प्रयोगों के लिए जाना जाता है । कंपोजिट विद्यालय होने से पूर्व महेंद्र प्रताप सिंह प्राथमिक विद्यालय नाहिली प्रथम पर प्रधानध्यापक पद पर रहते हुए अपनी कुशल नेतृत्व व टीम भावना से कार्य करते हुए , विद्यालय को राज्य व राष्ट्रीय स्तर की पहिचान दिलाई । राज्य स्तरीय आई. सी .टी .अवार्ड , विप्रो का पर्यावरण मित्र राष्ट्रीय अवार्ड , प्रदेश में अपने विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय में ला खड़ा किया ।
नियुक्ति के समय छात्र नामांकन संख्या 74 को 4 वर्षों में 230 कर दी । शैक्षिक व गुणवत्ता में 3 बच्चों का चयन विद्याज्ञान की प्रारंभिक परीक्षा में हुआ । जनपद स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता में 7 बच्चों का चयन हुआ ।

विगत वर्ष विवाद के चलते इनको उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बाग पर सम्बद्ध किया गया था । नगला बाग में भी इनके कार्यों व टीम भावना के चलते उच्च प्राथमिक विद्यालय को शानदार भौतिक परिवेश प्राप्त हुआ , स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार , राज्य स्तरीय वीडियो शूट पुरस्कार , कविता में छात्र को राज्य स्तरीय कविता पुरस्कार प्राप्त हुए । पंचम आदर्श पाठ योजना की प्रतियोगिता में भी नगला बाग से प्रतिभाग किया था । जिसका परिणाम प्राप्त हुआ है ।
शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह अपने कार्यशैली , लेखन के लिए जाने जाते है । इनके शैक्षिक लेख प्रधानमंत्री कार्यालय से संचार मंत्रालय से छपने वाली मैगजीन NICF NEWSLETTER में राष्ट्र भाषा हिंदी का सम्मान नई शिक्षा नीति प्रकाशित हो चुके है ।
एक बार फिर प्रदेश स्तर पर महेंद्र प्रताप सिंह ने उच्च प्राथमिक स्तर से तथा वर्तिका अवस्थी ने प्राथमिक स्तर से आदर्श पाठ योजना में चयनित होकर जनपद को गौरवान्वित किया है जिसके लिए ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा बधाई दी गयी ।