लैपटॉप की बैटरी जल्दी हो रही है खत्म ? तो ऐसे Windows 10 में चेक करें बैटरी लाइफ

लैपटॉप की बैटरी लाइफ काफी जरूरी है क्योंकि इससे आपको ट्रैवल के दौरान भी इसे यूज करने का मौका मिलता है. अगर बैटरी लाइफ अच्छी ना हो तो आपके कई जरूरी काम पेडिंग में रह सकते हैं. समय के साथ इसकी बैटरी कमजोर होती चली जाती है. इसके लिए आपको बैटरी रिप्लेसमेंट भी करवाने की सलाह दी जाती है. 

बैटरी अच्छी होगी तो आपको बैकअप भी अच्छा मिलेगा. लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि आपको बैटरी के हेल्थ स्टेटस के बारे में कैसे पता चलेगा. यानी आपको कब अपने लैपटॉप की बैटरी बदल देनी चाहिए? इसका पता कैसे करें?

Windows 10 का सीक्रेट टूल इसमें आपकी मदद करेगा. इससे आप बैटरी हेल्थ स्टेटस के बारे में जान सकते हैं. इसे हम सीक्रेट इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये स्टार्ट मेन्यू या सेटिंग में आपको ये टूल नहीं दिखेगा. हम यहां आपको इसे कैसे एक्सेस करें और इसके जरिए बैटरी हेल्थ स्टेटस कैसे जानें के बारे में बता रहे हैं.

इस टूल को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले Command Prompt लॉन्च करना होगा. इसके लिए विंडोज सर्च या स्टार्ट मेन्यू में Cmd या Command Prompt को सर्च करें. इसके बाद ब्लैक बैकग्राउंड के साथ Command Prompt ओपन हो जाएगा. अब इसमें आपको powercfg /batteryreport टाइप करना है और एंटर दबा देना है. इसके बाद आपको एक मैसेज दिखेगा. 

इस फाइल में आपको डिजाइन कैपिसिटी और फुल चार्ज कैपिसिटी को देखना है. डिजाइन कैपिसिटी मतलब जब आपका लैपटॉप ब्रांड न्यू था तब कैसा था और फुल चार्ज कैपिसिटी मतलब अभी आपके बैटरी की क्या कैपिसिटी है. इसके अलावा भी इसमें कई रिपोर्ट्स होंगी जो आपको इसको समझने में मदद करेगी.   

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g