इस सेटिंग से WhatsApp में करें ये चेंज, बिना परमिशन अनजान ग्रुप में कोई ऐड नहीं कर पाएगा

फैमली और फ्रेंड्स के साथ कनेक्ट रखने के लिए WhatsApp ग्रुप्स काफी अच्छा तरीका है. इस फीचर का काफी गलत यूज भी कई लोग करते हैं. कई बार अनजान लोग आपको किसी WhatsApp ग्रुप में ऐड करके अपने प्रोडक्ट्स का प्रोमशन करने लगते हैं. 
इस वजह से कई लोगों के लिए WhatsApp ग्रुप्स फ्रस्ट्रेशन वाला भी होता है. हम में से कई लोग कई ऐसे गैर-जरूरी ग्रुप्स में होते हैं. कुछ लोगों को ग्रुप्स से इस तरह एग्जिट होना भी अच्छा नहीं लगता है. इसके लिए एक अच्छा तरीका है. 
इस फीचर से आपको रैंडम यूजर किसी WhatsApp ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा. इसके लिए वॉट्सऐप में एक सेटिंग है जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आप कंट्रोल कर पाएंगे कि आपको किसी वॉट्सऐप ग्रुप में कौन ऐड कर सकता है. 
इसके लिए काफी आसान सेटिंग है जो हम यहां पर आपको बताने वाले हैं. इन सेटिंग में बदलाव करने के बाद कोई आपको किसी भी WhatsApp ग्रुप में बिना आपकी परमिशन के ऐड नहीं कर सकेगा. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
सबसे पहेल वॉट्सऐप ओपन करके टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद थ्री डॉट पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग ऑप्शन में जाकर अकाउंट सेटिंग पर टैप करें. फिर आपको प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा. यहां पर आपको ग्रुप्स पर क्लिक करना होगा. 
ज्यदातर केस में ये Everyone के ऑप्शन पर सेट होता है. यहां पर आपको तीन ऑप्शन्स मिलते हैं. इसमें Everyone’, ‘My Contacts’, और ‘My Contacts Except’ के ऑप्शन्स शामिल होते हैं. Everyone के ऑप्शन से आपको कोई भी किसी ग्रुप में बिना आपकी परमिशन के जोड़ सकता है. जबकि My Contacts के ऑप्शन से आपको सिर्फ कॉन्टैक्ट्स ही ऐड कर सकते हैं. इसमें भी आप किसी-किसी को इस लिस्ट My Contacts Except ऑप्शन से हटा सकते हैं. 

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g