बरेली-किसान कानून के विरोध में रैली निकालने चले सपाई,सामने पुलिस योगी की पुलिस आई

बरेली/यूपी-:-बरेली की तहसील आँवला में गणतंत्र दिवस के दिन किसान आंन्दोलन समर्थन रैली में सपाईयों ने ताकत झोंकी.बताया गया कि आँवला विधानसभा में समाजवादी पार्टी के बिधान सभा अध्यक्ष डा इन्द्र पाल सिंह यादव समेत सैकड़ों पदाधिकारीयों ने ग्रिफतारियां दी. आगे बताया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को नकली किसान बता कर हालत से मुंह मोड कर ठेंगा दिखाने काम किया मौजूदा सरकार ने सपा विधान सभा अध्यक्ष डा इन्द्र पाल सिंह यादव ने कहा कि हमारे किसान इन तीनों कानूनों को लेना ही नहीं चाहते तो केन्द्र सरकार किसानों पर थोक रही है किसानों पर सपा विधान सभा अध्यक्ष डा इन्द्र पाल सिंह यादव ने बताया कि सिरौली थाना पुलिस ने हमें गणतंत्र दिवस के दिन नजर बन्द करके रखा यह लोक तंत्र का हनन है उधर सपा के युवा नेता जहीर अहमद ने कहा कि सत्ता धारी पार्टी भाजपा हम किसानों के साथ छलावा कर रही है और किसानों और जवानों लड़ने का काम किया है लेकिन केन्द्र में मौजूदा सरकार अपनी जिद्द हैं उधर सपाईयों ने कहा कि जब हमे ग्रफतार ही किया है तो जेल भेजा जाए लेकिन देर शाम सभी किसान समर्थकों को रिहा कर दिया गया.