पीलीभीत : जहरीला पदार्थ खाने से युवक की हालत गंभीर

पूरनपुर।कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया निवासी संतराम का अपने परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।मौके पर मौजूद लोगों ने विवाद को शांत करा दिया।इसके बाद उसके परिजन गेहूं में पानी लगाने के लिए खेत पर पहुंच गए।वह घर पर अकेला था।इसी दौरान कमरे में जाकर उसने रखा जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।पडोसियों ने उसको बेहोश पड़ा देखा,तो सूचना परिजनों को दी। इस पर खलबली मच गई।मौके पर पहुंचे परिजन उसे उपचार के लिए आनन-फानन में लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।युवक ने जहरीला क्यों खाया इसको लेकर परिजनों ने बताने से इनकार कर दिया।घटना क्रम चर्चा का विषय बना हुआ है।