पीलीभीत : तहसीलदार का ड्राइवर फरार,पुलिस ने दी दविश

पूरनपुर। खनन माफियाओं से सांठगांठ कर अवैध खनन की सूचना देने वालों का ऑडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी अभी फरार है।जिसको पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
14 दिसंबर को तहसीलदार के ड्राइवर हेमंत और खनन से जुड़े व्यक्तियों का ऑडियो वायरल हुआ था।जिसमें कार्रवाई से बचाव के लिए अफसरों को सुविधा शुल्क देने की बात की जा रही है।ऑडियो में सूचना देने वालों को ठिकाने लगाने की भी सहमति बनाई गई है। ऑडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए राजस्व विभाग ने तहसीलदार के चालक हेमंत व खनन करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी तहसीलदार का ड्राइवर फरार चल रहा है। जिसको पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि पुलिस ने इस दौरान कई जगह दबिश दी।लेकिन वह नहीं मिला।कोतवाल अशोक पाल ने बताया रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तहसीलदार का ड्राइवर फरार है।जिस को पकड़ने के लिए दविशें दी जा रही है।शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।