पीलीभीत/ पूरनपुर: भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने मुजफ्फरनगर और कारगिल शहीद सुरेंद्र सिंह वाटिका में पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन समर्पित किए

पूरनपुर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में पूरनपुर के शहीद सुरेंद्र सिंह लवाणा पार्क और मुजफ्फरनगर के अमर शहीद नत्थू लाल माखनलाल स्मारक पर मेलों का आयोजन किया गया। विधायक बाबूराम पासवान ने दोनों जगह पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन समर्पित किए। कारगिल शहीद सुरेंद्र सिंह लवाणा की पत्नी को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण भी किया गया।
विधायक श्री पासवान सबसे पहले मुजफ्फरनगर पहुंचे और अमर शहीद नत्थूलाल व माखनलाल के स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। यहां पंडित जियालाल स्कूल सपहा व सेवाराम नत्थूलाल इंटर कॉलेज जोगराजपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां परियोजना अधिकारी अनिल कुमार, बीडीओ सुनील जायसवाल, प्रधानाचार्य महेशचंद्र मिश्रा, दिनेश पांडेय, रविन्द्र शुक्ला आदि रहे। कारगिल शहीद सुरेंद्र सिंह लवाणा स्मृति वाटिका में विधायक ने शहीद स्मारक पर फूल चढ़ाकर शहीद सुरेंद्र सिंह की पत्नी गुरमीत कौर को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एडीएम अतुल सिंह, एसडीएम राजेंद्र प्रसाद, तहसीलदार विवेक मिश्रा, बीडीओ, राइस मिलर हर्ष गुप्ता, लक्ष्य कॉलेज के एमडी रवि गुप्ता, प्रधानाचार्य नरेश चंद्र शुक्ला, बृजेश शुक्ला, रोहित मिश्रा सहित काफी लोग मौजूद रहे। इस पार्क में एपी इंटर कॉलेज, पब्लिक इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लकी चिल्ड्रन स्कूल सहित कई स्कूल कॉलेजों के बच्चों ने प्रभात फेरी में शामिल होकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के भाषण को सुना। इससे पहले बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाते हुए माहौल में जोश भरा। कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार विवेक मिश्र ने किया।
रिपोर्ट रामनिवास कुशवाह

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ