पीलीभीत: निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आगामी तिथियों में कराया जाये टीकाकरण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला टास्कफोर्स समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान कोविड-19 महाअभियान के आगामी चरण फ्रन्ट वर्कर कर्मचरियों के टीकाकरण की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की गई। आगामी 05, 11, 12, 18, व 22 फरवरी को होने वाले टीकाकरण के सम्बन्ध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उपरोक्त तिथियों में राजस्व, पंचायत, होमगार्डस, पुलिस, एसएसबी के फ्रन्ट वर्कर कर्मचारियों का टीकाकरण किया जायेगा, जिसमें 05 फरवरी को 10 प्रतिशत, 11 फरवरी को 20 प्रतिशत का टीकाकरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने अपने विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को सम्बन्धित पास के वैक्सीन सेंटर की सूची उपलब्ध करा दी जाये, जिससे पास के सेंटर पर टीकाकरण का कार्य आसानी से सम्पन्न किया जा सके। इस दौरान समस्त एमओआईसी को निर्देशित करते हुये कहा कि टीकाकरण हेतु आये कर्मचारियों से बैटिंग रूम में एक बार वार्ता अवश्य कर लें तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक फ्रन्ट वर्कर कर्मचारियों का टीकाकरण कराया जाये। एसएसबी के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि पास स्थित सेंटर में टीकाकरण का कार्य कराया जाये।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीमा अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एम0चतुर्वेदी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डब्लूएचओ के अधिकारी व समस्त एमओआईसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत