पीलीभीत: थाना पूरनपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को उनके द्वारा अलग अलग स्थानों से लूटे गये भिन्न-भिन्न कम्पनियों के मोबाइल तथा लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार।

*प्रेस नोट* *जनपद पीलीभीत* *दिनांक 27.05.2023* *थाना पूरनपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को उनके द्वारा अलग अलग स्थानों से लूटे गये भिन्न-भिन्न कम्पनियों व कीमत के 06 Android मोबाइल तथा लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार।* जनपद पीलीभीत में अपराध, अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने के क्रम में आज दिनांक 27.05.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत के निर्देशन तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत के निर्देशन व कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना पूरनपुर पुलिस टीम द्वारा 03 लूटेरे अभियुक्तों को उनके द्वारा अलग अलग स्थानों से लूटे गये विभिन्न विभिन्न कम्पनियों व कीमत के 06 Android मोबाइल तथा लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयोग की जाने वाली स्पलेन्डर प्लस मोटर साइकिल के साथ एलआईसी तिराहा पूरनपुर के पास माधोटांडा फाटक की ओर से मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस से लूटे गये मोबाइलों को बेचने तथा अन्य लूट की घटना को करने आते समय जुर्म धारा 392/411/414/467/468/471 IPC व 41/102 सीआरपीसी में आज दिनांक 27.05.2023 को गिरफ्तार किया गया। लूटे गये 06 Android मोबाइल फोन में से 02 Android मोबाइल फोन थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 258/2023 व 259/2023 धारा 392 IPC से सम्बन्धित है, जो लूटेरे अभियुक्तों द्वारा अलग अलग स्थान चुंगी वाले हनुमान मंदिर पूरनपुर व खमरिया पट्टी गांव के पास से राह चलते हुए लोगों से लूटे थे। मु0अ0सं0- 258/2023 से सम्बन्धित मोबाइल Realme C-35 तथा मु0अ0सं0- 259/2023 से सम्बन्धित मोबाइल Realme C- 21Y है। अन्य 04 Android मोबाइल अलग अलग स्थानों से लूटे गये है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तारशुदा अभि0गण 01.जसप्रीत उर्फ जस्सी पुत्र सतविन्दर सिहं निवासी नवदिया बंकी थाना बण्डा जिला शाहजहांपुर उम्र करीब 24 वर्ष, 02. अरमान पुत्र मैसर शाह निवासी मो0 खानकाह वार्ड नं0 15 ब्लाक रोड कैनरा बैंक के पीछे थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उम्र करीब 19 वर्ष, 03. आंशू पांडेय पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उम्र करीब 22 वर्ष के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तारशुदा अभियुक्त* – 1.जसप्रीत उर्फ जस्सी पुत्र सतविन्दर सिहं निवासी नवदिया बंकी थाना बण्डा जिला शाहजहांपुर उम्र करीब 24 वर्ष 2. अरमान पुत्र मैसर शाह निवासी मो0 खानकाह वार्ड नं0 15 ब्लाक रोड कैनरा बैंक के पीछे थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उम्र करीब 19 वर्ष, 3. आंशू पांडेय पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उम्र करीब 22 वर्ष *बरामदगी*- थाना पूरनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 258/2023 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटा गया मोबाइल Realme C-35 तथा मु0अ0सं0- 259/2023 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटा गया मोबाइल Realme C- 21Y तथा अलग अलग स्थानो से लूटे गये अन्य 04 Android मोबाइल फोन के तथा जुर्म में प्रयोग की गयी एक मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस। *अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास* 1.अभियुक्त जसप्रीत उर्फ जस्सी पुत्र सतविन्दर सिहं निवासी नवदिया बंकी थाना बण्डा जिला शाहजहांपुर उम्र करीब 24 वर्ष, (i). मु0अ0सं0- 258/2023 धारा 392/411/414/467/468/471 IPC व 41/102 Crpc थाना पूरनपुर, पीलीभीत । (ii). मु0अ0सं0- 259/2023 धारा 392/411/414/467/468/471 IPC व 41/102 Crpc थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत । (iii). मु0सं0सं0- 133/2022 धारा 392/411/120 बी भादवि थाना अमरिया जनपद पीलीभीत । (iv). मु0सं0सं0- 134/2022 धारा 392/411/120 बी भादवि थाना अमरिया जनपद पीलीभीत । (v). मु0सं0सं0- 137/2022 धारा 307/504 भादवि थाना अमरिया जनपद पीलीभीत । (vi). मु0सं0सं0- 138/2022 धारा 3/25/27 शस्त्र अधि0 थाना अमरिया जनपद पीलीभीत । (vii). मु0सं0सं0- 268/2022 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना अमरिया जनपद पीलीभीत । (viii). मु0सं0सं0- 511/2020 धारा 392/411/120 बी भादवि थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर । (ix). मु0सं0सं0- 431/2021 धारा 392/411/120 बी भादवि थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर । (x). मु0सं0सं0- 153/2022 धारा 392/411/120 बी भादवि थाना सिघौली जनपद शाहजहांपुर । 2.अभियुक्त अरमान पुत्र मैसर शाह निवासी मो0 खानकाह वार्ड नं0 15 ब्लाक रोड कैनरा बैंक के पीछे थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत (i). मु0अ0सं0- 258/2023 धारा 392/411/414/467/468/471 IPC व 41/102 Crpc थाना पूरनपुर, पीलीभीत । (ii). मु0अ0सं0- 259/2023 धारा 392/411/414/467/468/471 IPC व 41/102 Crpc थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत । (iii). मु0अ0सं0- 845/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना पूरनपुर, पीलीभीत । 3.अभियुक्त आंशू पांडेय पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उम्र करीब 22 वर्ष (i). मु0अ0सं0- 258/2023 धारा 392/411/414/467/468/471 IPC व 41/102 Crpc थाना पूरनपुर, पीलीभीत । (ii). मु0अ0सं0- 259/2023 धारा 392/411/414/467/468/471 IPC व 41/102 Crpc थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत । (iii). मु0अ0सं0- 260/2021 धारा 380/411/457 IPC थाना बिलसण्डा, पीलीभीत । (iv). मु0अ0सं0- 400/2021 धारा 379/411 IPC थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*- 1.प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी 2.उ0नि0 श्री दीपचन्द 3.उ0नि0 श्री अजीत सिसौदिया 4.हे0का0 उपेन्द्र वर्मा 5.का0 रजत बालियान 6.का0 करुणेश पाण्डेय 7. का0 शिवा तालियान 8.का0 जय कुमार 9.का0 अमरजीत 👇जनपद पीलीभीत में अपराध, अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने के क्रम में आज दिनांक 27.05.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत के निर्देशन तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत के निर्देशन व कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना पूरनपुर पुलिस टीम द्वारा 03 लूटेरे अभियुक्तों को उनके द्वारा अलग अलग स्थानों से लूटे गये विभिन्न विभिन्न कम्पनियों व कीमत के 06 Android मोबाइल तथा लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयोग की जाने वाली स्पलेन्डर प्लस मोटर साइकिल के साथ एलआईसी तिराहा पूरनपुर के पास माधोटांडा फाटक की ओर से मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस से लूटे गये मोबाइलों को बेचने तथा अन्य लूट की घटना को करने आते समय जुर्म धारा 392/411/414/467/468/471 IPC व 41/102 सीआरपीसी में आज दिनांक 27.05.2023 को गिरफ्तार किया गया। लूटे गये 06 Android मोबाइल फोन में से 02 Android मोबाइल फोन थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 258/2023 व 259/2023 धारा 392 IPC से सम्बन्धित है, जो लूटेरे अभियुक्तों द्वारा अलग अलग स्थान चुंगी वाले हनुमान मंदिर पूरनपुर व खमरिया पट्टी गांव के पास से राह चलते हुए लोगों से लूटे थे। मु0अ0सं0- 258/2023 से सम्बन्धित मोबाइल Realme C-35 तथा मु0अ0सं0- 259/2023 से सम्बन्धित मोबाइल Realme C- 21Y है। अन्य 04 Android मोबाइल अलग अलग स्थानों से लूटे गये है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तारशुदा अभि0गण 01.जसप्रीत उर्फ जस्सी पुत्र सतविन्दर सिहं निवासी नवदिया बंकी थाना बण्डा जिला शाहजहांपुर उम्र करीब 24 वर्ष, 02. अरमान पुत्र मैसर शाह निवासी मो0 खानकाह वार्ड नं0 15 ब्लाक रोड कैनरा बैंक के पीछे थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उम्र करीब 19 वर्ष, 03. आंशू पांडेय पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उम्र करीब 22 वर्ष के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
1.जसप्रीत उर्फ जस्सी पुत्र सतविन्दर सिहं निवासी नवदिया बंकी थाना बण्डा जिला शाहजहांपुर उम्र करीब 24 वर्ष

  1. अरमान पुत्र मैसर शाह निवासी मो0 खानकाह वार्ड नं0 15 ब्लाक रोड कैनरा बैंक के पीछे थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उम्र करीब 19 वर्ष,
  2. आंशू पांडेय पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उम्र करीब 22 वर्ष
    बरामदगी
    थाना पूरनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 258/2023 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटा गया मोबाइल Realme C-35 तथा मु0अ0सं0- 259/2023 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित लूटा गया मोबाइल Realme C- 21Y तथा अलग अलग स्थानो से लूटे गये अन्य 04 Android मोबाइल फोन के तथा जुर्म में प्रयोग की गयी एक मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस।
    अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
    1.अभियुक्त जसप्रीत उर्फ जस्सी पुत्र सतविन्दर सिहं निवासी नवदिया बंकी थाना बण्डा जिला शाहजहांपुर उम्र करीब 24 वर्ष,
    (i). मु0अ0सं0- 258/2023 धारा 392/411/414/467/468/471 IPC व 41/102 Crpc थाना पूरनपुर, पीलीभीत ।
    (ii). मु0अ0सं0- 259/2023 धारा 392/411/414/467/468/471 IPC व 41/102 Crpc थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत ।
    (iii). मु0सं0सं0- 133/2022 धारा 392/411/120 बी भादवि थाना अमरिया जनपद पीलीभीत ।
    (iv). मु0सं0सं0- 134/2022 धारा 392/411/120 बी भादवि थाना अमरिया जनपद पीलीभीत ।
    (v). मु0सं0सं0- 137/2022 धारा 307/504 भादवि थाना अमरिया जनपद पीलीभीत ।
    (vi). मु0सं0सं0- 138/2022 धारा 3/25/27 शस्त्र अधि0 थाना अमरिया जनपद पीलीभीत ।
    (vii). मु0सं0सं0- 268/2022 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना अमरिया जनपद पीलीभीत ।
    (viii). मु0सं0सं0- 511/2020 धारा 392/411/120 बी भादवि थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर ।
    (ix). मु0सं0सं0- 431/2021 धारा 392/411/120 बी भादवि थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर ।
    (x). मु0सं0सं0- 153/2022 धारा 392/411/120 बी भादवि थाना सिघौली जनपद शाहजहांपुर ।

2.अभियुक्त अरमान पुत्र मैसर शाह निवासी मो0 खानकाह वार्ड नं0 15 ब्लाक रोड कैनरा बैंक के पीछे थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत
(i). मु0अ0सं0- 258/2023 धारा 392/411/414/467/468/471 IPC व 41/102 Crpc थाना पूरनपुर, पीलीभीत ।
(ii). मु0अ0सं0- 259/2023 धारा 392/411/414/467/468/471 IPC व 41/102 Crpc थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत ।
(iii). मु0अ0सं0- 845/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना पूरनपुर, पीलीभीत ।

3.अभियुक्त आंशू पांडेय पुत्र सुरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उम्र करीब 22 वर्ष
(i). मु0अ0सं0- 258/2023 धारा 392/411/414/467/468/471 IPC व 41/102 Crpc थाना पूरनपुर, पीलीभीत ।
(ii). मु0अ0सं0- 259/2023 धारा 392/411/414/467/468/471 IPC व 41/102 Crpc थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत ।
(iii). मु0अ0सं0- 260/2021 धारा 380/411/457 IPC थाना बिलसण्डा, पीलीभीत ।
(iv). मु0अ0सं0- 400/2021 धारा 379/411 IPC थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी
2.उ0नि0 श्री दीपचन्द
3.उ0नि0 श्री अजीत सिसौदिया
4.हे0का0 उपेन्द्र वर्मा
5.का0 रजत बालियान
6.का0 करुणेश पाण्डेय

  1. का0 शिवा तालियान
    8.का0 जय कुमार
    9.का0 अमरजीत
    👇